TNPL 2022: साई किशोर की अद्भुत गेंदबाजी, चेपक सुपर गिल्लीज ने तिरुपुर तमिझांस को 60 रनों से हराया

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 के 25वें मुकाबले में चेपक सुपर गिल्लीज ने आईड्रीम्स तिरुप्पुर तमिझांस को 60 रन से हराया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Tamil Nadu Premier League (Image Credit : Twitter)

Tamil Nadu Premier League (Image Credit : Twitter)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 के 25वें मुकाबले में चेपक सुपर गिल्लीज ने आईड्रीम्स तिरुप्पुर तमिझांस को 60 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर गिल्लीज ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए, जिसके जवाब में आईड्रीम तिरुप्पुर की पूरी टीम सिर्फ 73 रन पर सिमट गई। आर साई किशोर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 2 रन देकर चार विकेट चटकाए।

Advertisment

मुकाबले में आईड्रीम ने टॉस जीतकर चेपक सुपर गिल्लीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। चेपक की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और जगदीशन पहले ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं सलामी बल्लेबाज कौशिक गांधी भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद चेपक की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

हालांकि, ससिदेव ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 29 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके अलावा राधाकृष्णन ने 24 रनों का योगदान दिया। आईड्रीम के कसी हुई गेंदबाजी के आगे चेपक सुपर गिल्लीज ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए। आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस की ओर से अश्विन क्रिस्ट ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

73 रन पर सिमटी आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस की टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईड्रीम को मजबूत शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन सलामी बल्लेबाज एस अरविंद और श्रीकांत अनिरुद्ध पहले विकेट के लिए सिर्फ 25 रन ही जोड़ सके। इसी स्कोर पर आईड्रीम के दोहरा झटका लगा। अरविंद (10) के बाद राजकुमार बिना खाता खोले आउट हो गए। दोनों बल्लेबाजों को साई किशोर ने पवेलियन भेजा।

Advertisment

इसके बाद एलेक्जेंडर ने आईड्रीम को दो झटके दिए। उन्होंने 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर मान बाफना (9) और पांचवीं गेंद पर अनिरुद्ध (25) को आउट किया। शुरुआती झटके लगने के बाद आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस की टीम उबर नहीं सकी और पूरी टीम 19.3 ओवर में 73 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार उसे 60 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ चेपक सुपर गिल्लीज ने प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है।

T20-2022 General News India Cricket News Tamil Nadu Premier League 2023