तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 में 6 जुलाई को खेले गए 12वें मुकाबले में चेपक सुपर गिल्लीज ने रूबी त्रिची वारियर्स को 44 रनों के भारी अंतर से मात दी। इसके साथ ही चेपक सुपर गिल्लीज ने टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला। इससे पहले टीम अपने दो मुकाबले हार चुकी थी। कौशिक गांधी की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 203 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में रूबी त्रिची वारियर्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी।
विशाल स्कोर के दबाव में बिखरी रूबी त्रिची वारियर्स
204 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूबी त्रिची वारियर्स की टीम ने मजबूत शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज अमित सात्विक और संतोष शिव ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। सात्विक ने 28 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रन बनाए। 10वें ओवर में उनके आउट होने के बाद टीम दबाव में बिखरती चली गई।
13वें ओवर की पहली गेंद पर हरीश कुमार ने संतोष शिव को आउट कर गिल्लीज को बड़ी सफलता दिलाई। संतोष ने 38 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके बाद विशाल स्कोर के आगे वारियर्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी।
सात्विक और संतोष के साथ आदित्य गणेश को छोड़कर कोई और बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा छू नहीं सका। गिल्लीज की ओर से एस हरीश कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
राधाकृष्णन-ससिदेव ने खेली बेहतरीन पारी
इससे पहले रूबी त्रिची वारियर्स द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए कहे जाने के बाद चेपक सुपर गिल्लीज के लिए एस राधाकृष्णन और ससिदेव ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। जहां राधाकृष्णन ने 49 गेंदों में 8 चौके व 4 छक्के की मदद से 81 रन बनाए। वहीं ससिदेव ने 35 गेंदों में 65 रनों तेजतर्रार पारी खेली। हालांकि इसके बाद के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सके। फिर भी टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 203 रन बनाने में सफल रही।