तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में चेपक सुपर गिल्लीज ने लाइका कोवई किंग्स को 5 विकेट से हराया। 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एन जगदीशन के शानदार अर्धशतक और साई किशोर के 48 रनों की मदद से चेपक ने 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले लाइका कोवई किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाए।
कप्तान ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
मैच में चेपक सुपर गिल्लीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस प्रकार पहले बल्लेबाजी के लिए कहे जाने के बाद लाइका कोवई किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर वेंकटरमन को सिद्धार्ध ने 6 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। फिर सुरेश कुमार और साई सुदर्शन ने 61 रनों की साझेदारी करते हुए पारी को संभाला।
हालांकि, इसके बाद कोवई किंग्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। सुरेश कुमार ने 32 रनों की पारी खेली, जबकि साई सुदर्शन ने 27 रन बनाए। आखिरी के पांच ओवरों में कप्तान शाहरुख खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 170 तक पहुंचाने में सफल रहे। उन्होंने 28 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
जगदीशन-साई किशोर ने रखी जीत की नींव
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने के लिए सुपर गिल्लीज को मजबूत शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन तीसरे ओवर में उसे पहला झटका लगा। कौशिक गांधी 9 रन बनाकर आउट हुए। राधाकृष्णन और ससिदेव सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन जगदीशन और साई किशोर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
जगदीशन ने 51 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्का शामिल था। वहीं साई किशोर ने 33 गेंदों में 48 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अंत में राजगोपाल सतीश (11) और हरीश कुमार (6) ने टीम को जीत दिलाई। किंग्स की ओर से अभिषेक तंवार सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 विकेट लिए।