अंतिम ओवरों में राहुल तेवतिया को बोल्ड करने की चुनौती चेतन सकारिया ने स्वीकारी

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 16वें मैच में राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर पंजाब के जबड़े से जीत छिन लिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rahul Tewatia and Chetan Sakariya. (Photo Source: Twitter)

Rahul Tewatia and Chetan Sakariya. (Photo Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 16वें मैच में राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर पंजाब के जबड़े से जीत छिन लिया। इस तरह के दबाव में ऐसे बल्लेबाजी कर गुजरात को मैच जिताने के बाद राहुल तेवतिया की जमकर तारीफ हो रही है। इस बीच दिल्ली के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने राहुल तेवतिया को डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने की इच्छा जताई है।

Advertisment

इंडियन टी-20 लीग 2022 में अब तक के सबसे रोमांचक मैच में गुजरात को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे और ओडियन स्मिथ आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए। वाइड के बाद पहली गेंद पर ही पंजाब के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या को रन आउट कर दिया। इस प्रकार गुजरात के लिए लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो गया।

यह राहुल तेवतिया थे, जिन्होंने मैच के अंतिम ओवर के आखिरी दो गेंदों में दो बड़े छक्के लगाकर गुजरात को लगातार तीसरी जीत दिलाई। तेवतिया के इस शानदार बल्लेबाजी को देखने के बाद कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया और लिखा, 'कुछ खेल ऐसे भी होते हैं। डेथ ओवरों में तेवतिया को कौन गेंदबाजी करना चाहेगा।'

इस पर चेतन सकारिया ने जवाब दिया कि वह ऐसा करना चाहेंगे। उन्होंने शैतान के इमोजी के साथ लिखा, मैं। हर्षा भोगले ने सकारिया के ट्वीट पर जवाब दिया और कहा हाहा, मुझे यकीन है, चीयर्स।

पिछले साल इंडियन टी-20 लीग में किया प्रवेश

चेतन सकारिया ने पिछले साल राजस्थान की ओर से खेलते हुए इंडियन टी-20 लीग में प्रवेश किया। अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी को प्रभावित किया। सौराष्ट्र के 24 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने पहले ही मैच में पंजाब के खिलाफ तीन विकेट चटकाए। उन्होंने मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और निकोलस पूरन जैसे बड़े खिलाड़ियों के विकेट लिए।

इस साल मेगा नीलामी के दौरान दिल्ली की टीम ने सकारिया को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे पहले राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में पिछले साल जब नए खिलाड़ियों के एक ग्रुप ने श्रीलंका का दौरा किया, तो सकारिया को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था।

Advertisment
T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News