/sky247-hindi/media/post_banners/zBvjupauXGWvGu5KSxyc.png)
MS Dhoni and Chetan Sakariya. (Photo Source: Instagram)
राजस्थान के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज चेतन सकारिया आगामी इंडियन टी-20 लीग के मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे, जो 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होगा। इस बीच मेगा ऑक्शन से पहले चेतन सकारिया ने एमएस धोनी की प्रशंसा की और कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह धोनी की कप्तानी में खेलना चाहेंगे।
चेतन सकारिया ने कहा कि 2021 में पिछली नीलामी ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी। वह भी धोनी के कप्तानी में खेलने को लेकर इच्छुक हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि मेगा ऑक्शन में जो भी फ्रेंचाइजी उन्हें चुनेगी, वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार रहेंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा कि चेन्नई के कप्तान ने कई गेंदबाजों की मदद की है।
धोनी के नेतृत्व में क्यों खेलना चाहते हैं चेतन सकारिया
सकारिया ने टाइम्स नाउ के हवाले से कहा कि पिछली नीलामी ने उनकी जिंदगी बदल दी। उन्होंने कहा, मेरा सपना एमएस धोनी के नेतृत्व में खेलना है। धोनी ने कई गेंदबाजों के सुधार व आगे बढ़ने में मदद की है। उनके अंडर में खेलना मेरे खेल को एक अलग स्तर पर ले जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी गेंदबाज का सपना होता है कि वह धोनी के कप्तानी में खेले और सीखे। अगर मौका मिला तो मैं उनके अंडर में खेलना पसंद करूंगा। लेकिन निश्चित रूप से मैं जिस भी टीम में जाऊंगा अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।
'ऐसा लगता है शेर के मुंह में खून लग गया है'
पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान चेतन सकारिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और उन्होंने एक वनडे और दो टी-20 मैच खेला। भारत की जर्सी में खेलने के बाद सकारिया ने कहा कि ऐसा लगा कि जैसे शेर के मुंह में खून लग गया हो। वह कम से कम 10 सालों तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि एक दिन वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करें।
सकरिया ने कहा, 'श्रीलंका में खेलने के बाद शेर के मुह में खून लग जाना जाने वाली बात हो गई है। मैं कम से कम 10 साल भारत के लिए खेलना चाहता हूं। मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं और सभी प्रारूपों में भारत के लिए विकेट लेना चाहता हूं। मेरा अंतिम सपना भारत के लिए सभी प्रारूपों में प्रमुख गेंदबाज बनना है।'