Advertisment

रुतुराज गायकवाड़ की प्रशंसा में चेतन शर्मा बोले, 'भारत के लिए करेंगे कमाल'

मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने रुतुराज गायकवाड़ की प्रशंसा की और कहा कि वह भविष्य में भारत के लिए कमाल करेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad ( Image Credit: Twitter)

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अनफिट होने की वजह से रोहित शर्मा टीम से बाहर है और उनकी जगह केएल राहुल टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे। चयनकर्ताओं ने इंडियन टी-20 लीग और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन ने लिए वनडे टीम में रुतुराज गायकवाड़ को शामिल किया है। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने गायकवाड़ की प्रशंसा की और कहा कि वह भविष्य में भारत के लिए कमाल करेंगे।

Advertisment

विजय हजारे ट्रॉफी में लगाये चार शतक

रुतुराज के लिए इंडियन टी-20 लीग 2021 का संस्करण बेहद शानदार रहा था। उन्होंने 16 पारियों में 45.35 के औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाये। इस सीजन में उन्होंने चार अर्धशतक और एक शतक लगाया। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे, जिसके लिए उन्होंने ऑरेंज कैप भी जीता। रुतुराज का घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में पांच मैचों में चार शतक लगाए, जिसमें 168 रन सर्वोच्च स्कोर रहा।

भारत के लिए करेंगे बेहतरीन प्रदर्शन

Advertisment

गायकवाड़ के चयन के बारे में बात करते हुए चेतन शर्मा ने कहा कि रुतुराज गायकवाड़ को सही समय पर मौका मिला है और पैनल को लगता है कि वह निकट भविष्य में भारत के लिए चमकेंगे। उन्होंने कहा, 'बिल्कुल उन्हें सही समय पर मौका मिला है। वह टी-20 टीम में थे और अब वह वनडे टीम में भी हैं। चयनकर्ता सोच रहे हैं कि वह देश के लिए कमाल करेंगे।

चेतन शर्मा ने आगे कहा कि रुतुराज गायकवाड़ को उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। लेकिन अब यह टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में चुना जाता है या नहीं। उन्होंने कहा, 'हमने उन्हें चुना है। अब यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वह कब इलेवन में खेल सकते हैं, कब उनकी जरूरत है और कॉम्बिनेशन के बारे में कैसे जाना है, इन चीजों को लेकर तालमेल बिठाएंगे।

मुख्य चयनकर्ता ने कहा, 'फिलहाल वह न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टी-20 टीम में थे और अभी वनडे टीम में हैं। वह अच्छा कर रहे हैं और उन्हें इसके लिए पुरस्कृत किया जा रहा है।'

Cricket News India General News Ruturaj Gaikwad South Africa vs India