Advertisment

हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में वापसी पर मुख्य चयनकर्ता ने रख दी ये डिमांड

भारतीय बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने शनिवार को स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की भारतीय टीम में वापसी को लेकर बात की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Hardik Pandya. (Photo Source: Twitter)

Hardik Pandya. (Photo Source: Twitter)

बीसीसीआई ने शनिवार 19 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए टेस्ट और टी-20 टीम की घोषणा की है। इस बीच भारतीय बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने शनिवार को स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की भारतीय टीम में वापसी को लेकर बात की।

Advertisment

चोट से वापसी करने के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भारत की टेस्ट और टी-20 दोनों टीम में शामिल किया गया है, लेकिन हार्दिक पांड्या चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। दरअसल हार्दिक पांड्या ने 2021 टी-20 विश्व कप के बाद क्रिकेट से ब्रेक लिया था। उन्होंने चयनकर्ताओं से कहा था कि कुछ समय के लिए उनके नाम पर विचार ना किया जाए।

चेतन शर्मा ने बताया कब होगी पांडया की वापसी

मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने हार्दिक पांड्या के वापसी पर अपडेट देते हुए कहा कि पांड्या को तुरंत चयन के लिए विचार किया जाएगा, लेकिन तभी जब वो सौ प्रतिशत फिट होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चयन पैनल उनकी वापसी पर तब तक फैसला नहीं कर सकती, जब तक पांड्या अपनी फिटनेस और गेंदबाजी की उचित पुष्टि नहीं करते।

Advertisment

शनिवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चेतन शर्मा ने कहा कि निश्चित रूप से हार्दिक पांड्या टीम का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा थे, लेकिन इंजरी के बाद हम कहेंगे कि जब तक वह सौ प्रतिशत फिट नहीं हो जाते, जब तक यह जानकारी नहीं मिलती कि वह गेंदबाजी कर रहे हैं और फिट है, तब तक विचार नहीं किया जाएगा। जब वह फिट होते हैं तो निश्चित रूप से वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और हम तुरंत विचार करेंगे।

गुजरात का नेतृत्व करेंगे हार्दिक पांड्या

पांड्या के टीम इंडिया से बाहर होने के बाद वेंकटेश अय्यर और दीपक हुड्डा को ऑलराउंडर के रूप में टी-20 में मौका दिया गया है। दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर ने भी बल्ले से प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। हार्दिक पांड्या आगामी इंडियन टी-20 लीग 2022 में नई फ्रेंचाइजी गुजरात का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे। टूर्नामेंट के मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।

Cricket News India General News Hardik Pandya