Advertisment

स्टिंग ऑपरेशन में फंसे चेतन शर्मा, उगल दिए क्रिकेट बोर्ड के सारे काले राज, "गांगुली-कोहली के झगड़े से लेकर रोहित शर्मा...नकली इन्जेक्शन....

चेतन शर्मा ने खुलासा किया कि खिलाड़ी नकली फिटनेस इंजेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं और इंडियन क्रिकेट बोर्ड जानबूझकर खिलाड़ियों की फिटनेस

author-image
Manoj Kumar
New Update
चेतन शर्मा स्टिंग ऑपरेशन टीम इंडिया

चेतन शर्मा टीम इंडिया

इंडियन क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा का मंगलवार, 14 फरवरी को एक बड़ा स्टिंग ऑपरेशन किया गया। शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम में नकली फिटनेस इंजेक्शन के उपयोग, सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच विवाद और प्लेइंग इलेवन से खिलाड़ियों को बाहर करने के लिए जिम्मेदार लोगों सहित पहले से छिपे हुए सच का खुलासा किया।

इन खुलासों से पूरा क्रिकेट जगत हिल गया है और भारतीय टीम के कई खिलाड़ी मुसीबत में आ गए हैं। इस स्टिंग ऑपरेशन में कैद हुई बातों के खुलासे के बाद इंडियन क्रिकेट बोर्ड पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है। वहीं, वीडियो में बताई गई बातों से पूरा भारत इंडियन क्रिकेट बोर्ड का सक्छ जानकार चौंक गया है।

चेतन शर्मा ने किए ये बड़े खुलासे

चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने खुलासा किया कि खिलाड़ी नकली फिटनेस इंजेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं और इंडियन क्रिकेट बोर्ड जानबूझकर खिलाड़ियों की फिटनेस की अनदेखी कर रहा है।

वीडियो में यह भी खुलासे हुए हैं कि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे प्रभावशाली खिलाड़ी मुख्य चयनकर्ता को कैसे मनाते हैं और कैसे प्रमुख खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन और स्क्वाड सूची से खिलाड़ियों को हटाने और जोड़ने के लिए ब्रेक का उपयोग करते हैं।

इसके साथ ही चेतन शर्मा ने पूर्व इंडियन क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच लड़ाई को लेकर भी बात किया है.।

आइए देखें स्टिंग ऑपरेशन का यह वीडियो

चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन से लीक हुई क्लिप में कहा-

“जसप्रीत बुमराह झुक नहीं पा रहे थे क्योंकि उन्हें बड़ी चोट लगी थी; इसके अलावा एक या दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो निजी तौर पर इंजेक्शन लेते हैं और कहते हैं कि वे खेलने के लिए फिट हैं।

"ये पेन किलर इन्जेक्शन नहीं हैं। इन इंजेक्शन में एक ऐसी दवा होती है जो डोप टेस्ट में नहीं पकड़ी जाती है।

“बुमराह की चोट इतनी गंभीर थी कि अगर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का एक भी मैच खेला होता, तो वह कम से कम एक साल के लिए बाहर हो जाते।

"खिलाड़ी फिट नहीं हैं, लेकिन वे खेलने के लिए इंजेक्शन लेते हैं। वे 80 फीसदी फिटनेस पर भी खेलने को तैयार हैं। वे इंजेक्शन लेते हैं और खेलना शुरू कर देते हैं, ”

Advertisment

सौरव गांगुली और विराट कोहली के झगड़ों पर बड़ा खुलासा

चेतन शर्मा ने पूर्व क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच अहंकार की बड़ी टक्कर का खुलासा किया। चेतन शर्मा ने कहा कि कोहली ने सोचा कि वह बोर्ड से ऊपर हैं। 

उन्होंने कहा कि कोहली को लगा कि सिर्फ गांगुली के रुख के कारण उनकी कप्तानी छीन ली गई और इसीलिए दक्षिण अफ्रीका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने गांगुली पर पलटवार किया। चेतन शर्मा ने कोहली पर झूठा होने का आरोप लगाया और बताया कि उन्हें पहले ही बता दिया गया था कि वह अपनी कप्तानी नहीं छोड़ें। गांगुली ने भी विराट से कहा कि वह कप्तानी न छोड़ें। लेकिन इससे कोहली के अहंकार को ठेस पहुंची और नतीजतन, विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी कप्तानी छीनी जानें का गांगुली को दोषी ठहराया।

Cricket News India General News India vs Australia 2023 IND vs AUS