दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। बीसीसीआई सचिव जय शाह, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अगला रोडमैप तैयार करने के लिए गुरुवार को दिल्ली में बैठक की. चयनकर्ताओं ने दौरे के लिए कई आश्चर्यजनक फैसले लिए और तीनों प्रारूपों के लिए तीन अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए। सूर्यकुमार टी20 में कप्तानी संभालते नजर आएंगे, जबकि केएल वनडे में राहुल और टेस्ट में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे.
टी20 में ज्यादातर खिलाड़ी वो हैं जो इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेल रहे हैं. उस टीम में सिर्फ रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है. वहीं, वनडे टीम पूरी तरह से बदल गई है और केवल तीन खिलाड़ी (श्रेयस अय्यर, राहुल और कुलदीप) वनडे विश्व कप 2023 में खेले हैं। ओपनर से लेकर गेंदबाज तक बिल्कुल नई टीम है. वहीं, टेस्ट टीम में ज्यादा बदलाव तो नहीं हुए हैं, लेकिन कुछ बड़े फैसले जरूर लिए गए हैं। अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि चेतेश्वर पुजारा को भी टीम से बाहर कर दिया गया है।
पिछले दौरे पर रहाणे उपकप्तान थे
भारत ने आखिरी बार जुलाई महीने में वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज खेली थी. इसके बाद टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कैरेबियाई देश पहुंची। उस दौरे पर रहाणे टीम इंडिया के उप-कप्तान थे. करीब डेढ़ साल तक टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद रहाणे ने इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए वापसी की। 11 जनवरी 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेलने के बाद दौरे में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद रहाणे ने फिर से टीम में अपनी जगह बनाई. उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 89 और 46 रन की पारियां खेलीं. इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए उप-कप्तान बनाया गया. हालांकि, कैरेबियाई दौरे पर दो टेस्ट मैचों की दो पारियों में वह सिर्फ 11 रन ही बना सके और अब उन्हें बाहर कर दिया गया है।
रहाणे का टेस्ट करियर
रहाणे ने अब तक 85 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं। इसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं. 35 वर्षीय रहाणे को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दौरे से बाहर करने का मतलब है कि चयनकर्ता अब नए चेहरों को मौका देना चाह रहे हैं। वे उन्हें टीम इंडिया की भविष्य की योजनाओं में नहीं मानते. वेस्टइंडीज दौरे पर रहाणे की वापसी के पीछे श्रेयस अय्यर और के.एल. राहुल के घायल होने के कारण उनका चयन किया गया। इसलिए पांचवें नंबर पर रहना ही सबसे अच्छा विकल्प था. अब श्रेयस और राहुल की वापसी के बाद रहाणे को बाहर कर दिया गया है. अगर ये दोनों फिट रहे तो रहाणे की वापसी की संभावना बहुत कम है. वहीं, रहाणे इस साल तीन टेस्ट मैचों की चार पारियों में सिर्फ 146 रन ही बना सके.
पुजारा के लिए टीम इंडिया का रास्ता बंद?
35 साल के पुजारा की वापसी की संभावना बेहद कम है. यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ के चयन से यह तय है कि टीम इंडिया अब पुजारा की तरफ नहीं देखेगी. यशस्वी जयसवाल ने वेस्टइंडीज दौरे पर कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग भी की थी और कई बेहतरीन पारियां खेली थीं. इन दोनों के दक्षिण अफ्रीका में भी बतौर ओपनर खेलने की संभावना है. इस बीच, तीसरे नंबर पर, जो कि पुजारा की बल्लेबाजी स्थिति है, शुबमन गिल या ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक को मौका मिल सकता है। पुजारा ने आखिरी बार इस साल जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला था। उन्होंने दो पारियों में 14 और 27 रन बनाए. इसके बाद से ही वह टेस्ट टीम से बाहर हैं। पुजारा ने इस साल पांच टेस्ट मैचों की आठ पारियों में 25.85 की औसत से 181 रन बनाए हैं।