भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा नए कारनामे करते नजर आए हैं। पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप 2022 के ससेक्स और लीसेस्टरशायर के बीच हो रहे ग्रुप मैच में लेग-स्पिनर बनकर गेंदबाजी की। पुजारा ने केवल एक ओवर ही गेंद फेंकी जिसमें उन्होंने 8 रन दिए।
पुजारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल एक बार गेंदबाजी की है। हालांकि, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 41.5 ओवर फेंककर छह विकेट लिए हैं। ससेक्स ने 13 जुलाई (बुधवार) को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें पुजारा स्पिन गेंदबाजी करते दिखाई दिए।
पुजारा का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
पुजारा ने अपने एक ओवर में 8 रन दिए। पुजारा ने पहले दो शॉर्ट लेंथ गेंदें फेंकी। इसके बाद तीसरी गेंद को फुल टॉस फेंका। पुजारा ने ओवर की अपनी चौथी गेंद में एक सही डिलीवरी की। पुजारा की पांचवीं गेंद को बल्लेबाज ने मिड ऑफ की ओर मारा। उन्होंने आखरी गेंद लेग-स्टंप पर फेंकी।
देखें वीडियो
An over of @cheteshwar1 bowling. 🚨 pic.twitter.com/I4PdyeCxCx
— Sussex Cricket (@SussexCCC) July 13, 2022
इस मैच में ससेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142.5 ओवर में 588/9 का स्कोर बनाया जिसमें पुजारा ने 46 रन बनाए। सीनियर बल्लेबाज टॉम अलसॉप ने 150 रनों की शानदार पारी खेली। अली ओर, ओलिवर कार्टर, डेलरे रॉलिन्स और जेम्स कोल्स ने भी अपनी तरफ से शानदार अर्द्धशतक लगाए। लीसेस्टरशायर के लिए, कप्तान कैलम पार्किंसन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पांच विकेट लिए। जवाब में लीसेस्टरशायर के बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। सलामी बल्लेबाज ऋषि पटेल एक रन से शतक से चूक गए, लेकिन लुई किम्बर (104 रन), कॉलिन एकरमैन (167 *), और वियान मुल्डर (129 *) ने अपनी टीम को 143 ओवर में 529/4 के स्कोर के साथ एक मजबूत स्थिति में ला दिया है।
ससेक्स के लिए, अनुभवी तेज गेंदबाज स्टीवन फिन बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 29 ओवरों में तीन विकेट झटके हैं। फिन के अलावा, जेम्स कोल्स ने भी अपनी टीम के लिए एक विकेट लिया है, लेकिन वह ज्यादा रन देने के कारण महंगे साबित हुए हैं।
पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच में पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में 66 रन बनाए थे। उनके नाम 96 टेस्ट में 43.82 की औसत से 6792 रन हैं। पुजारा ने टेस्ट करियर में 18 शतक तीन दोहरे शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने पांच वनडे भी खेले हैं, जिसमें 51 रन बनाए हैं।