Advertisment

ससेक्स का कप्तान बनते ही चेतेश्वर पुजारा ने लगाया शानदार शतक

टॉम हेन्स की अनुपस्थिति में पुजारा के लिए कप्तानी डेब्यू का यह उनका पहला मैच भी था। हेन्स चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Chesteshwar Pujara, India

सीनियर और अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 19 जुलाई, मंगलवार को लॉर्ड्स में मिडलसेक्स के खिलाफ ससेक्स के काउंटी चैम्पियनशिप गेम के पहले दिन नाबाद शतक बनाया।

टॉम हेन्स की अनुपस्थिति में पुजारा के लिए कप्तानी डेब्यू का यह उनका पहला मैच भी था। हेन्स चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।

मिडलसेक्स के कप्तान टिम मुर्तघ ने टॉस जीतकर ससेक्स को पहले दिन बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण योगदान के बिना अपने विकेट गंवा दिए। 34.2 ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट के नुक्सान पर 99 रन था। इसके बाद पुजारा ने पारी को संभालने की शुरुआत की। 

पुजारा हमेशा से डिफेंसिव क्रिकेट और धीरे-धीरे पारी को बढ़ाने वाले बल्लेबाज के रूप में जानें जाते हैं। लेकिन इस बार उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला। उन्होंने आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी करना शुरू किया और चौके-छक्के लगाकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाना शुरू किया।

तीसरे विकेट की साझेदारी ने ससेक्स को मैच में कराई वापसी

मैच के शुरुआत में हमेशा की तरह गेंदबाजों को सहायता मिल रही थी। सलामी बल्लेबाज अली ओर को घरेलू कप्तान ने 25 गेंदों में 7 रन पर आउट किया इसके बाद टॉम क्लार्क को 84 गेंदों में 33 रन पर टॉम हेल्म ने आउट किया। लड़खड़ाती पारी को संभालने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज टॉम अलसॉप क्रीज पर आए और 277 गेंदों में 135 रन बनाए। वह क्रीज पर अपने कप्तान पुजारा के साथ 365 मिनट तक टीके थे।
अलसॉप भी 93वें ओवर में हेल्म के द्वारा आउट हो गए जिसके बाद जिसके बाद तीसरी विकेट की साझेदारी 219 रनों पर समाप्त हो गई।  इसके बाद पुजारा ने तेज गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और दूसरे छोर से आक्रामक बल्लेबाजी करना जारी रखा। पुजारा के शानदार प्रदर्शनन के कारण स्कोरिंग रेट ऊपर उठ गया। उन्होंने 182 गेंदों पर 115 रन बनाकर दिन का अंत किया और अपनी टीम को 300 रनों के पार ले जाने में मदद की।

अलसॉप के आउट होने के बाद, आर्ची लेनहम भी जल्द ही आउट हो गए। वह उसी ओवर में तीन गेंदों पर डक आउट हो गए। पहले दिन के अंत तक ससेक्स ने 96 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाए। मिडलसेक्स के गेंदबाजों में सीमर हेल्म ने 63 रन देकर तीन विकेट लिए।

General News Cheteshwar Pujara