Advertisment

चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा तीसरा दोहरा शतक, ट्विटर पर लोग कहने लगे ये बात

भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा काउंटी चैंपियनशिप में बल्ले से आग बरसा रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Chesteshwar Pujara, India

भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा काउंटी चैंपियनशिप में बल्ले से आग बरसा रहे हैं। डिफेंसिव और धीमे ढंग से पारी की शुरुआत करने वाले पुजारा इंग्लैंड में कुछ अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं। पुजार को ससेक्स के कप्तानी की बागडोर दी गई है और अपने कप्तानी डेब्यू में पुजारा ने मिडलसेक्स के खिलाफ हो रहे मैच में 20 जुलाई यानि बुधवार को दोहरा शतक जड़ दिया है।

Advertisment

पुजारा ने सीजन का तीसरा दोहरा शतक जड़ा 

भारतीय टेस्ट स्टार पुजारा ने इस सीजन में अपना तीसरा दोहरा शतक बनाया है। पुजारा 118 सालों बाद ससेक्स टीम की तरफ से यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में डर्बीशायर के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद डरहम और वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ पुजारा ने शानदार दोहरा शतक जड़कर सबको चौंका दिया।

पुजारा जैसे मिडल ऑर्डर बल्लेबाज ने काउंटी क्रिकेट में हर तरफ सनसनी फैला रखी है। पुजारा ने सात पारियों में पांच बार तीन अंकों का स्कोर बनाया है इसके साथ ही वह तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

मैच की शुरुआत में ससेक्स ने जल्दी दो विकेट खो दिए थे। लड़खड़ाती पारी को संभालने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज टॉम अलसॉप और पुजारा ने तीसरे विकेट के लिए रन जोड़ना शुरू किया। लेकिन तीसरी विकेट की साझेदारी 219 रनों पर समाप्त हो गई। अलसॉप ने 277 गेंदों में 135 रन बनाए और वापस लौट गए। इसके बाद पुजारा क्रीज पर अपने पैर जमाकर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने लगे।
पुजारा ने 368 गेंदों में ऐतिहासिक तीसरा दोहरा शतक बनाया लेकिन 231 रनों में उनकी पारी समाप्त हो गई। इसके साथ ही ससेक्स टीम के ऑल के आउट होने के बाद स्कोरबोर्ड पर 523 रन थे।
Advertisment
पुजारा ने ससेक्स के कप्तान बनने की भूमिका अच्छे तरीके से निभाई 
टॉम हेन्स के चोटिल हो जाने के कारण पुजारा को टीम की कमान सौंपी गई। पुजारा पहले भारतीय खिलाड़ी बनें जिसने काउंटी क्रिकेट में कप्तानी करते हुए दोहरा शतक जड़ा है। मिडलसेक्स के खिलाफ किसी भारतीय खिलाड़ी का यह सबसे सर्वोच्च स्कोर है, इससे पहले साल 2003 में लीसेस्टरशायर की तरफ से वीरेंद्र सहवाग ने 130 रन बनाए थे।
Advertisment
ससेक्स के मुख्य कोच ने पुजारा के लिए कहा कि उन्होंने कप्तान होने की भूमिका अच्छे तरीके से निभाई है और मुझे लगता है कि अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते वह बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
पुजारा के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी पर ट्विटर ने ऐसे दी प्रतिक्रिया 

 

General News Cheteshwar Pujara