भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की फॉर्म पिछले 12 महीने से अच्छी नहीं रही है। इसके चलते उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। वहीं, फरवरी 2022 में हुई इंडियन टी-20 लीग मेगा ऑक्शन में भी उन पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई, जिसके बाद उनके लिए रणजी ट्रॉफी 2021-22 सीजन में खेलने के अलावा कोई मौका नहीं था। हालांकि, उन्हें एक जीवनदान मिल गया है जिसके तहत वे इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट में खेल पाएंगे।
इंग्लिश काउंटी क्लब ससेक्स ने चेतेश्वर पुजारा को अपने साथ जोड़ा
हर कोई जानता है कि इंग्लैंड की घरेलू काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिलना हर विदेशी क्रिकेटर का सपना होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां की स्विंग व सीम को मदद देती पिचों और परिस्थितियों में खुद को ढालने के लिए इससे बेहतर अभ्यास नहीं मिल सकता है। अब चेतेश्वर पुजारा भी अपनी पुरानी फॉर्म को वापस पा सकते हैं क्योंकि उन्हें ससेक्स ने काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप के लिए अनुबंधित किया है।
गौरतलब है कि पुजारा को ससेक्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के विकल्प के तौर पर शामिल किया है। हेड ने काउंटी क्लब से अनुरोध किया था कि वे उन्हें रिलीज कर दें ताकि वे अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ खेल सकें। वहीं, पुजारा के लिए अच्छी बात यह है कि वह पहले काउंटी मैच से पहले ससेक्स पहुंच जाएंगे।
ससेक्स काउंटी क्लब से जुड़ने पर पुजारा ने कहा, "मैं मौजूदा सीजन के लिए ससेक्स काउंटी का हिस्सा बनकर उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं काउंटी क्रिकेट में खेलने को लेकर हमेशा उत्सुक रहा हूं इसलिए नए सीजन का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और क्लब की सफलता में योगदान देना चाहता हूं।" चेतेश्वर ने ट्विटर पर भी पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी।
Excited to join the Sussex family, and looking forward to contributing to the Club's success this county season 👍 https://t.co/FV5X67O2OW
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) March 10, 2022
यह पहली बार नहीं होगा जब पुजारा काउंटी चैंपियनशिप में खेलते नजर आएंगे। वहीं, इसमें अच्छा प्रदर्शन करते हुए उनकी नजरें जुलाई में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए टीम में वापसी करने पर भी टिकी होंगी। 34 साल के चेतेश्वर पुजारा के प्रथम श्रेणी करियर को देखें तो वे 374 पारियों में 51 की औसत से 16,948 रन बना चुके हैं। इसमें 50 शतक और 70 अर्धशतक भी शामिल हैं।