Advertisment

"Chewing Gum चबाउं रात भर, रन बनाऊं Jh**t भर" सूर्यकुमार यादव की पारी पर भड़के फैंस

सूर्यकुमार यादव एक बाद फिर सूर्य की तरह चकमने की जगह डूबता सूरज बनकर रह गए। वह माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने.....

author-image
Manoj Kumar
New Update
सूर्यकुमार यादव suryakumar yadav

इंडियन टी-20 लीग 2023 में बैंगलोर और मुंबई की टीम अपने पहले मैच में आपस में भिड़ रही हैं। बैंगलोर ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बैंगलोर ने गेंदबाजों ने मुंबई पलटन को अच्छे तरीके से अपने लाइन लेंथ में फँसाया और टीम को शुरुआती पावरप्ले के दौरान एक पैर से मानों लंगड़ा कर दिया।

Advertisment

मुंबई ने सलामी बल्लेबाज इशान किशन, रोहित शर्मा और उसके बाद कैमरून ग्रीन ने बेहद ही निराश किया और तीनों ने मिलकर 16 रन ही जुटाए। मुंबई की ऐसी हालत देख फैंस की आखिरी उम्मीद टीम के स्टार और विस्फोटक बल्लेबाज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर थी।

सूर्यकुमार यादव ने तोड़ी फैंस की उम्मीद

हालांकि, सूर्यकुमार यादव एक बाद फिर सूर्य की तरह चकमने की जगह डूबता सूरज बनकर रह गए। वह माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने जिन्होंने इस लीग में अपना पहला विकेत लिया। सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों का सामना किया और 15 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार 3 बार शून्य पर आउट हुए थे सूर्यकुमार यादव। फैंस को उम्मीद थी की टी-20 के स्पेशलिस्ट सूर्या कुछ बवाल करके दिखाएंगे लेकिन उनका बल्ला और वह शांत ही रहे। इसलिए सूर्या की ऐसी पारी देख फैंस फैंस का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया।

आइए देखें फैंस ने क्या कहा-

मुंबई ने खराब शुरुआत के बाद भी बनाया बड़ा स्कोर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम की तरफ से रोहित शर्मा और इशान किशन पारी की शुरुआत करने उतरें और दोनों के बीच मात्र 11 रन की साझेदारी बनी। इशान किशन के रूप में टीम को पहला झटका लगा, वह 13 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऑक्शन में मुंबई की सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी करने आए। बता दें कि यह उनका डेब्यू सीजन और डेब्यू मैच था और अपने पहले मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए।

टीम ने दूसरा विकेट कैमरून ग्रीन के रूप में खोया, वह अपनी पारी में 1 चौक लगाने में सक्षम रहे और 4 गेंदों में 5 रन बनाए। इसके बाद रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 10 गेंदों का सामना किया और मात्र 1 रन बनाए।

रोहित के बाद टीम ने धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का विकेट खोया। वह माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने और 16 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद तिलक वरना और नेहल वढेरा के बीच 50 रनों की साझेदारी देखने को मिली जो टीम के लिए अहम साबित हुई। 20 ओवर के अंत तक मुंबई ने 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। एक ओर जहां टीम 48 रनों में 4 विकेट खो चुकी थी वहीं, तिलक वर्मा की 46 गेंदों में 84 रनों की नाबाद पारी ने टीम को बड़े स्कोर तक लाकर खड़ा किया। उन्होंने अपनी इस  पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए।

Cricket News General News Suryakumar Yadav INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Bangalore