Advertisment

'छल...छल हुआ है मेरे साथ', मयंक अग्रवाल के पंजाब से रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने जताई सहानुभूति

इंडियन टी-20 लीग के अगले सीजन के लिए मिनी नीलामी से पहले पंजाब फ्रेंचाइजी ने सीनियर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mayank Agarwal. (Photo Source: IPL/BCCI)

Mayank Agarwal. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग के अगले सीजन के लिए मिनी नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। पंजाब फ्रेंचाइजी ने भी लिस्ट जारी की। फ्रेंचाइजी ने पूर्व कप्तान और सीनियर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया है। इसके बाद से ही क्रिकेट जगत में बहस का दौर जारी है।

Advertisment

अगले संस्करण के लिए मिनी नीलामी इस साल के अंत में दिसंबर में आयोजित होगा। मयंक अग्रवाल की बात करें तो वह इंडियन टी-20 लीग के 2022 संस्करण में पूरी तरफ फ्लॉप रहे थे। वह फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और 13 मैचों में 196 रन बनाए। इसके अलावा वह कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट में भी बल्ले से नाकाम रहे।

मयंक अग्रवाल के पंजाब से रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ फैन्स ने कर्नाटक के बल्लेबाज के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। जबकि अन्य फैन्स ने उन संभावित नामों पर भी चर्चा की, जो सीजन के बाद फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ सकते हैं।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

Advertisment

publive-image

publive-image

publive-image

Advertisment

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

मयंक अग्रवाल को टीम से रिलीज करने के बाद पंजाब के पर्स में 12 करोड़ की राशि है। इसके साथ ही मयंक अग्रवाल के लिए भी अन्य फ्रेंचाइजी टीमों जाने का अवसर है।

पंजाब ने दक्षिण अफ्रीका के सीनियर तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के साथ युवा भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है। वहीं कुछ अन्य बड़े नाम एक बार फिर पंजाब टीम में नजर आएंगे। कप्तान शिखर धवन के साथ इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो शामिल हैं।

2023 संस्करण के लिए नीलामी से पहले पंजाब के रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर-

रिटेन किए गए खिलाड़ी: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टोन, अथर्व तायदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर , हरप्रीत बराड़।

रिलीज किए गए खिलाड़ी: मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, बेनी हॉवेल, इशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा, रितिक चटर्जी।

Cricket News General News T20-2022 IPL INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab Mayank Agarwal