in

EPL मैच-2 : चितवन टाइगर्स ने विराटनगर वॉरियर्स को दी 2 विकेट से मात

चितवन टाइगर्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीत लिया।

(Photo via Getty Images)
(Photo via Getty Images)

एवरेस्ट प्रीमियर लीग (ईपीएल) के चौथे संस्करण में रविवार को विराटनगर वॉरियर्स बनाम चितवन टाइगर्स के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विराटनगर वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाये। जवाब में चितवन टाइगर्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीत लिया।

 

चितवन टाइगर्स ने गेंदबाजी करने का किया फैसला

इससे पहले त्रिभुवन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड में चितवन टाइगर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। विराटनगर वॉरियर्स की ओर से पारी की शुरुआत करने चन्दपाल हेमराज और आसिफ शेख उतरे। हालांकि दोनों ओपनर बल्लेबाज मैदान में ज्यादा देर टिक नहीं सके। चन्दपाल हेमराज (2) रन और आसिफ शेख (0) रन बनाकर आउट हो गये।

सिकंदर रजा ने खेली शानदार पारी

इसके बाद रियान पठान (4) रन बनाकर आउट हो गये। उन्हें सोमपाल कामी ने आउट किया। हालांकि इसके बाद अनिल शाह और सिकन्द रजा ने पारी को संभाला। अनिल शाह ने ( 32) रन और सिकंदर रजा ने (67) रन बनाये। अंतिम ओवरों में सौरव खनल (30) रन ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले। विराटनगर वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाये।

राजेश ने एक छोर संभाले रखा

जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी चितवन टाइगर्स की टीम ने दूसरे ओवर में ही अपना पहल विकेट मोहम्मद शहजाद के रूप खो दिया। मोहम्मद शहजाद (1) रन बनाकर आउट हुए। वहीं 23 के स्कोर पर टाइगर्स को दूसरा झटका ईशान पांडे( 10) के रूप में लगा।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये भीम शर्की और दिलीप नाथ ने पारी संभाला। दोनों ने 6वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया। हालांकि 52 के स्कोर पर भीम शर्की ( 30) रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद नियमित अंतराल पर चितवन टाइगर्ग का विकेट गिरता रहा, लेकिन एक छोर से राजेश पुलामी ने पारी संभाले रखा और टीम को जीत दिलाई। राजेश ने नाबाद 43 रन बनाये। विराटनगर वॉरियर्स की ओर से सिकन्दर रजा और करन केसी ने दो-दो विकेट चटकाये।

 

Board of Control for Cricket in India

बीसीसीआई 2021-22 सत्र में 13 टूर्नामेंटों में 1054 घरेलू मैचों का करेगा आयोजन

Shahid Afridi

शाहिद अफरीदी ने भारत को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- शिक्षित देशों को भारत का अनुसरण नहीं करना चाहिए