Advertisment

चितवन टाइगर्स ने काठमांडू किंग्स इलेवन को 3 विकेट से हराया

काठमांडू किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाये। जवाब में चितवन टाइगर्स ने 8 गेंद और 3 विकेट शेष रहते 142 रन बनाकर जीत हासिल की

author-image
Justin Joseph
New Update
Kathmandu Kings XI vs Chitwan Tigers

Kathmandu Kings XI vs Chitwan Tigers

एवरेस्ट प्रीमियर लीग के 9वें मैच में काठमांडू किंग्स इलेवन और चितवन टाइगर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में चितवन टाइगर्स ने काठमांडू किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया। इससे पहले चितवन टाइगर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। काठमांडू किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चितवन टाइगर्स ने 8 गेंद और 3 विकेट शेष रहते 142 रन बनाकर जीत हासिल की। इस जीत के साथ चितवन टाइगर्स के 4 अंक हो गये हैं और वह अंकतालिका में टॉप पर है।

Advertisment

पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 15 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। रहमनुल्लाह गुरबाज (5) रन बनाकर आउट हो गये। अमित श्रेष्ठ भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 6 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद सुभाष खाकुरेल और राजू रिजल ने पारी संभाला। हालांकि 72 रन के स्कोर पर राजू रिजल (28) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। रियान बर्ल (0) बिना खाता खोले आउट हो गये। इसके बाद मैदान में नजरे जमा चुके सुभाष भी 35 रन बनाकर सागर ढकाल का शिकार बने।

किंग्स इलेवन के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते और टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना सकी। टीम के लिए गुलशन झा ने4) रन, जनक प्रकाश ने (6) रन, अमर रौतेला ने (5) रन, सिद्धांत लोहानी ने (8) रन नाबाद, संदीप लाछिमाने ने (7) रन नाबाद बनाये। चितवन टाइगर्स की ओर से सागर ढकाल ने सर्वाधिक 4 विकेट लिये। वहीं करीम जनत को 2 विकेट, सिकुगे प्रसन्ना और कमल ऐरी को 1-1 विकेट मिले।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चितवन टाइगर्स की बेहद शुरुआत हुई और टीम को पहले ओवर में झटका लगा। ईशान पांडे (4) जल्द ही पवेलियन लौट गये। हालांकि इसके बाद मोहम्मद शहजाद और करीम जनत ने पारी को संभाल लिया। मोहम्मद शहजाद (17) और करीम जनत (21) रन बनाकर आउट हुए। भीम शर्की इस मैच में कुछ ज्यादा खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर आउट हो गये। दिलीप नाथ ने मैदान में कुछ शॉट्स लगाये, लेकिन उनकी पारी 23 रन पर ही समाप्त हो गयी।

Advertisment

सिकुगे प्रसन्ना (5) और सोमपाल कामी (0) के जल्द ही आउट होने के बाद राजेश पुलामी और कमल ऐरी ने चितवन टाइगर्ग को 3 विकेट से मुकाबला जीतने में मदद की। राजेश ने नाबाद 26 रन बनाये। वहीं कमल ने नाबाद 23 रन की पारी खेली। किंग्स की ओर से जितेंद्र मुखिया और रियान बर्ल को दो-दो विकेट मिले, जबकि जनक प्रकाश, गुलशन झा और संदिप लाछिमाने को 1-1 विकेट मिले।

 

T20-2021 एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021