एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021 के 15वें मैच में रविवार को चितवन टाइगर्स और ललितपुर पैट्रियट्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें टाइगर्स की टीम ने पैट्रियट्स को 5 विकेट से हरा दिया। टाइगर्स के लिए मोहम्मद शहजाद ने 35 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले ललितपुर पैट्रियट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 108 रन बनाये। जवाब में टाइगर्स ने 17.2 ओवरों में 5 विकेट खोकर 112 रन बनाकर मैच जीत लिया।
एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021 के 15वें में चितवन टाइगर्स का सामना ललितपुर पैट्रियट्स से हुआ। टॉस जीतकर ललितपुर पैट्रियट्स ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पैट्रियट्स की ओर से पारी की शुरुआत करने संदुन वीराक्कोडी और कुशल भर्टेल उतरे। पैट्रियट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कुशल (1) पारी के दूसरे ओवर में ही आउट हो गये। इसके बाद वीराक्कोडी भी जल्द ही पवेलियन लौट गये। उन्होंने 14 रन बनाये। पैट्रियट्स को तीसरा झटका भी जल्द ही लगा। संदीप जोरा 4 रन बनाकर आउट हुए।
नहीं चले पैट्रियट्स के बल्लेबाज
हालांकि एक छोर से जयकिशन टिके रहे। उनके अलावा पैट्रियट्स का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिकने की हिम्मत नहीं दिखा सका। योगेंद्र सिंह (0), अजमतुल्लाह (8), पवन सर्राफ (0), राशिद खान (5), रिजन धकाल (4) के विकेट नियमित अंतराल पर गिरे। हालांकि अंतिम ओवरों में सूर्य तमंग और ललित राजबंशी ने कुछ उपयोगी पारी खेली। सूर्य तमंग (11) और ललित राजबंशी (9) रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह ललितपुर पैट्रियट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट 108 रन बनाये। चितवन टाइगर्स की ओर से कमल एरी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा करीम जनत और सागर धकाल को 2-2 विकेट मिले। वहीं शहाब आलम को 1 विकेट मिला।
मोहम्मद शहजाद ने खेली शानदार पारी
109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चितवन टाइगर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज खड़क बोहरा (0) रन पर आउट हो गये। इसके बाद करीम जनत भी जल्द ही आउट हो गये। हालांकि इसके बाद मोहम्मद शहजाद और भीम शर्की ने मोर्चा संभाला और टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। लेकिन 51 के स्कोर पर मोहम्मद शहजाद पवेलियन लौट गये। उन्होंने अपनी 35 रनों की पारी में 28 गेंदों का सामना किया और चार चौके व दो छक्के लगाये।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये वीरनदीप सिंह ने भीम शर्की के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 82 के स्कोर पर भीम शर्की 27 रन बनाकर आउट हो गये। वीरनदीप सिंह भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। अंत में दिलीप नाथ और राजेश पुलामी ने नाबाद क्रमश: 16 और 6 रन बनाये। टाइगर्स ने 17.2 ओवरों में 5 विकेट खोकर 112 रन बनाकर मैच जीत लिया। पैट्रियट्स की ओर से रिजन धकाल ने सर्वाधिक 2 विकेट लिये। वहीं योगेंद्र सिंह को 1 विकेट मिला।