एवरेस्ट प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चितवन टाइगर्स ने पोखरा राइनो पर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इस क्वालीफायर मुकाबले में टाइगर्स के गेंदबाजों के आगे राइनो की टीम धराशाई हो गयी और तीन बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। पोखरा राइनो की पूरी टीम 15 ओवर में 66 रन बनाकर आल आउट हो गयी। जवाब में चितवन टाइगर्स ने 7.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसके साथ ही टाइगर्स ईपीएल के फाइनल में पहुंच गई।
पूरी टीम 66 रन पर ऑलआउट
बुधवार को हुए मैच में चितवन टाइगर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पोखरा राइनो की शुरुआत शानदार रही। रिचर्ड लेवी और सुनील धमाला ने मिलकर 5 ओवर में 33 रन बनाये। हालांकि टीम को पहला झटका 33 रन के स्कोर पर रिचर्ड लेवी के रूप में लगा। वह 12 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सुनील धमाला भी 18 रन बनाकर सागर धकाल का शिकार हुए।
इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पोखरा राइनो का कोई बल्लेबाज चितवन टाइगर्स के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया और पूरी टीम 15 ओवर में 66 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। सहान आर्चिगे (3), बिनोद भंडारी (0), असेला गुणरत्ने (1), बिबेक यादव (2), लोकेश बाम (5) , बिक्रम सोब (3), सुशन भरी (12), नंदन यादव (0) और किशोर महतो ने नाबाद एक रन बनाये। टाइगर्स के लिए सागर धकाल और शहाब आलम ने 4-4 विकेट लिए।
शहजाद ने खेली ताबड़तोड़ पारी
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी चितवन टाइगर्स की टीम ने तेज शुरुआत की और दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने 6 ओवर में 61 रन बना डाले। इसके बाद 63 रन के स्कोर पर मोहम्मद शहजाद आउट हो गये। शहजाद ने अपनी 48 रन की ताबड़तोड़ पारी में 26 गेंदों का सामना किया और सात चौके व दो छक्के लगाये। टाइगर्स ने यह मुकाबला 8वें ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाकर जीत लिया। हासिम अंसारी 14 रन और करीम जनत 4 रन बनाकर नाबाद रहे। राइनो के लिए नंदन यादव ने एकमात्र विकेट लिया।