in

EPL 2021 : राइनो को 4 विकेट से हराकर चितवन टाइगर्स ने ट्रॉफी पर किया कब्जा

फाइनल मुकाबले में चितवन टाइगर्स ने पोखरा राइनो को 4 विकेट से हराया।

Everest Premier League ( Image Credit: Twitter)
Everest Premier League ( Image Credit: Twitter)

एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021 के फाइनल मुकाबले में चितवन टाइगर्स ने जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। फाइनल मुकाबले में टाइगर्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए राइनो को 111 रन के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया। टाइगर्स के लिए भीम शर्की ने 63 रनों की शानदार पारी खेली।

बड़ा स्कोर नहीं बना पाई राइनो

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पोखरा राइनो के लिए रिचर्ड लेवी और बिपिन रावल ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की। इसके बाद रिचर्ड लेवी के रूप में राइनो का पहला विकेट गिरा। रिचर्ड लेवी 26 रन बनाकर करीम जनत की गेंद पर कैच आउट हुये। इसके बाद रित गौतम (2) और सहान आर्चिगे (2) के विकेट जल्दी-जल्दी गिर गये। लय में दिख रहे बिपिन रावल भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।

इसके बाद असेला गुणरत्ने और बिनोद भंडारी ने पारी संभाला। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 94 रन तक पहुंचाया। हालांकि इसी स्कोर पर असेला गुणरत्ने (34) रन बनाकर प्रसन्ना का शिकार हो गये। अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी राइनो बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। नियमित अंतराल पर पोखरा राइनो के विकेट गिरते रहे। बिबेक यादव (4), लोकेश बाम (0), बिक्रम सोब (1), नंदन यादव (0) रन बनाकर आउट हुए। अंत में बिनोद भंडारी (22) भी आउट हो गये। पोखरा राइनो की पूरी टीम 111 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। टाइगर्स के लिए कमल ऐरी ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।

भीम शर्की ने खेली मैच जिताऊ पारी

वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी चितवन टाइगर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर की दूसरी गेंद पर हासिम अंसारी (0) आउट हो गये। अगले ओवर में करीम जनत (0) भी पवेलियन लौट गये। टूर्नामेंट में शानदार फार्म में चल रहे मोहम्मद शहजाद फाइनल मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 11 रन बनाकर किशोर महतो का शिकार हो गये।

इसके बाद भीम शर्की और दिलीप नाथ ने मोर्चा संभाला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। हालांकि दिलीप नाथ 12वें ओवर में दिलीप नाथ 18 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद साथ देने आये राजेश पुलमी 14 रन बनाकर आउट हो गये। अंत में जीत की दहलीज पर पहुंचाकर भीम शर्की आउट हो गये। उन्होंने 63 रनों की शानदार पारी खेली। अंत में कप्तान सोमपाल कामी (4) और सिकुगे प्रसन्ना (1) ने टीम को जीत 4 विकेट जीत दिलाकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

Shoaib Malik ( Image Credit: Twitter)

चोटिल सोहेब मकसूद की जगह पाकिस्तान टी20 विश्व कप टीम में शामिल हो सकते हैं शोएब मलिक

Sohaib Maqsood ( Image Credit: Twitter)

सोहेब मकसूद चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर, शोएब मलिक उनकी जगह पाकिस्तान टीम में शामिल