Advertisment

एवरेस्ट प्रीमियर लीग के फाइनल में कल भिड़ेंगे चितवन टाइगर्स और पोखरा राइनो

एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021 में शनिवार को फाइनल मुकाबला चितवन टाइगर्स का मुकाबला पोखरा राइनो के बीच खेला जायेगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Everest Premier League ( Image Credit: Twitter)

Everest Premier League ( Image Credit: Twitter)

एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021 के फाइनल में शनिवार को चितवन टाइगर्स का मुकाबला पोखरा राइनो से होगा। टाइगर्स की टीम ने क्वालीफायर-1 में पोखरा राइनो को 9 विकेट से हराकर सीधे फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। वहीं पोखरा राइनो दोबारा मौका मिलने के बाद क्वालीफायर-2 में भैरहवा ग्लेडियेटर्स पर 7 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल तक पहुंची।

Advertisment

चितवन टाइगर्स टीम की बात करें तो टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अब तक केवल एक मैच गंवाया है और इसलिए वह टूर्नामेंट जीतने वाली पसंदीदा टीम है। क्वालीफायर-1 में पोखरा राइनो ने चितवन टाइगर्स के खिलाफ बेहद खराब प्रदर्शन किया था, जहां टीम 66 रन पर आउट हो गयी। क्वालीफायर-2 में एक और मौका मिलने के बाद टीम भैरहवा ग्लेटियेटर्स के खिलाफ खेली और जीत हासिल की। पोखरा राइनो का टाइगर्स के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा, इसलिए उसके लिए फाइनल जीतना कठिन होगा।

चितवन टाइगर्स के लिए मोहम्मद शहजाद ने टूर्नामेंट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। शहजाद ने टूर्नामेंट में 6 मैचों में 39.2 के औसत से 196 रन बनाये हैं, जिसमें उच्चतम स्कोर 63 रन है। वहीं सागर धकाल इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 6 मैचों में 5.34 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं।

पोखरा राइनो के लिए सहान आर्चिगे और रिचर्ड लेवी बेहतरीन फार्म में है। इस टूर्नामेंट में राइनो के लिए रिचर्ड लेवी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रिचर्ड ने 7 मैचों में 25.83 की औसत से 155 रन बनाए हैं। वहीं सहान आर्चिगे को क्वालीफायर-2 में भैरहवा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ शानदार ऑलराउंडर परफार्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। सहान ने शुरुआत में 2 विकेट लिए और बाद में 44 गेंदों में नाबाद 53 रन की पारी खेली।

Advertisment

मैच जानकारी-

एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021, फाइनल- चितवन टाइगर्स बनाम पोखरा राइनो

स्थान- त्रिभुवन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर

Advertisment

दिनांक और समय: 9 अक्टूबर 2021 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग: फैनकोड

संभावित एकादश-

चितवन टाइगर्स- मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), हासिम अंसारी, करीम जनत, भीम शर्की, दिलीप नाथ, राजेश पुलमी, सीक्कुगे प्रसन्ना, सोमपाल कामी (कप्तान), कमल सिंह-ऐरी, शाहब आलम, सागर धकाल।

पोखरा राइनो- रिचर्ड लेवी, रीत गौतम, सहान अर्चिगे, लोकेश बाम, बिपिन रावल, बिबेक यादव, बिनोद भंडारी (कप्तान और विकेटकीपर), बिक्रम सोब, असेला गुणरत्ने, किशोर महतो, नंदन यादव।

Cricket News General News T20-2021 एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021