रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ मल्टी फार्मेट सीरीज खेलने के लिए कैरेबियाई देश में है। दौरे की शुरुआत दो मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी, जो डोमिनिका और त्रिनिदाद में खेला जाएगा। टेस्ट मैचों के बाद भारत तीन वनडे और पांच टी-20 मैच भी खेलेगा।
वहीं सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली ने कहा है कि वह निश्चित रूप से क्रिस गेल के साथ घूमेंगे। उन्होंने कहा कि गेल जब जमैका में होते हैं तो वह अक्सर भारतीय टीम को अपने घर पर आमंत्रित करते हैं। इस बार भी गेल हमें आमंत्रित करेंगे। बता दें कि गेल और कोहली के बीच अच्छी दोस्ती है और दोनों पहले आईपीएल (IPL) में आरसीबी (RCB) के लिए साथ में खेल चुके हैं।
वह हमेशा टीम को अपने घर आमंत्रित करता है- विराट कोहली
कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, वेल क्रिस, मैं उसके साथ इतने सालों तक घूमता रहा हूं। मुझे यकीन है कि जब हम जमैका में होंगे, तो हम निश्चित रूप से जाएंगे और क्रिस से मिलेंगे। वह हमेशा टीम को अच्छा समय बिताने और चिल करने के लिए घर पर आमंत्रित करता है।
कोहली ने कहा, तो मुझे यकीन है कि अगर वह शहर में है तो वह फिर से वही करेगा। हर कोई उसे प्यार करता है। हम पिछली बार भी उसके घर गए थे। हमने बहुत अच्छा समय बिताया था और वह बहुत विनम्र व्यक्ति है। निश्चित रूप से अगर वह फ्री है और शहर में है तो हम उससे मिलेंगे।
भारतीय बल्लेबाज से जब वेस्टइंडीज में उनके पसंदीदा यादों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एंटीगुआ में सर विवियन रिचर्ड्स के सामने पहला दोहरा शतक लगाना उनके लिए सबसे यादगार पल था। यह मेरे लिए बहुत खास था। सर विवियन रिचर्ड्स ने मुझे बधाई दी थी। मेरे लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। गौरतलब है कि भारत ने यह मैच पारी और 92 रनों से जीता था।