किसी भी खेल के दिग्गजों के बीच चर्चा हमेशा कुछ ऐसी होती है जो फैंस को बेहद ही हैरान कर देती है। इसी तरह, इंडियन टी20 लीग के इतिहास पर चर्चा में सुरेश रैना, क्रिस गेल, रॉबिन उथप्पा, अनिल कुंबले, पार्थिव पटेल और स्कॉट स्टायरिस जैसे क्रिकेट के कुछ दिग्गज शामिल थे।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह पहले करती थी इस भारतीय क्रिकेटर को प्यार!
इस बीच, इंडियन टी20 लीग के इतिहास में अब तक के सबसे महान गेंदबाज पर भी चर्चा हुई। सभी दिग्गज खिलाड़ी ने अपने-अपने समय के सबसे कठिन और गेंदबाजों का नाम बताया जिसे खेलने में उन्हें काफी दिक्कत होती थी। इस बीच क्रिस गेल ने भी उस गेंदबाज का नाम बताया जिससे उन्हें काफी डर लगता था।
दुनिया का विस्फोटक बल्लेबाज भी गेंदबाजों से डरता है
यह सुनकर आप जरूर हैरान होंगे की जिस घातक बल्लेबाज से गेंदबाज डरते हैं, आखिर उन्हें गेंदबाज से डर क्यों लग रहा है? लेकिन ये सही है कि एक ऐसा गेंदबाज है जिसके सामने क्रिस गेल के भी पसीने छूट जाते थे।
रॉबिन उथप्पा और पार्थिव ने बताया की उन्हें हरभजन सिंह, जहीर खान, युजवेंद्र चहल, अमित मिश्रा और भुवनेश्वर कुमार की गेंद खेलने में दिक्कत होती थी। लेकिन जब स्कॉट स्टायरिस ने गेल से पूछा की किस गेंदबाज ने आपको ज्यादा परेशान किया तो इंडियन टी20 लीग के इतिहास में सबसे महान भारतीय गेंदबाज का नाम लेते हुए उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना।
क्रिस गेल ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया बयान
स्कॉट के सवाल का जवाब देते हुए गेल ने कहा, “बुमराह बिल्कुल। मैं भज्जी या अश्विन जैसा ऑफ स्पिनर नहीं, लेकिन बुमराह को चुनूंगा। आप उसे आसानी से नहीं खेल सकते। उसकी धीमी गेंद को खेलना मुश्किल होता है, उसकी विविधताएं बहुत ही अनोखी होती हैं। मैं बुमराह को चुनता हूं।”
आपको बता दें कि गेल की बात को सही माना जा सकता है क्योंकि वह भारतीय तेज गेंदबाज के आमने-सामने के 10 मैचों में 48 गेंदों पर केवल 37 रन ही बना सके। यह जानकर बुमराह के फैंस काफी खुश होंगे की गेल जैसे दिग्गज उन्हें सबसे बड़ा गेंदबाज मानते हैं।