प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिस गेल को भेजा स्पेशल संदेश, तब जाकर 'यूनिर्वस बॉस' की आंख खुली

क्रिस गेल ने बताया कि उन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से खास संदेश मिला है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Chris Gayle, Narendra Modi (Image source: Twitter)

Chris Gayle, Narendra Modi (Image source: Twitter)

भारत आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। भारतीय क्रिकेटरों संग विदेशी क्रिकटरों और कई मशहूर हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस उत्सव के दिन को सेलिब्रेट किया। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने ट्विटर पर भारत के गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान क्रिस गेल ने बताया कि उन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से खास संदेश मिला है।

Advertisment

क्रिस गेल ने ट्वीट किया, 'मैं भारत को उसके 73वें गणतंत्र दिवस पर बधाई देना चाहता हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक व्यक्तिगत संदेश के साथ जागा, जिसमें भारत के लोगों के साथ मेरे घनिष्ठ व्यक्तिगत संबंधों की पुष्टि की गई थी। यूनिवर्स बॉस की ओर से बधाई और प्यार।

यहां देखिये क्रिस गेल का ट्वीट-

भारत में है क्रिस गेल की बड़ी फैन फॉलोइंग

बता दें कि वैसे तो क्रिस गेल के दुनिया भर में चाहने वाले हैं, लेकिन भारत में भी उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। इसका मुख्य कारण इंडियन टी-20 लीग में उनका विस्फोटक अंदाज से खेलना। क्रिस गेल हमेशा भारत में मिलने वाले प्यार और सम्मान की प्रशंसा करते हैं।

Advertisment

इंडियन टी-20  लीग 2022 में नहीं खेलेंगे गेल

फिलहाल वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं और फॉर्च्यून बरिशल टीम की ओर से खेल रहे हैं। हालांकि, वह बेहतरीन फॉर्म में नहीं रहे हैं। इस बीच गेल ने 2022 के लिए इंडियन टी-20 लीग के मेगा ऑक्शन के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, जिसका मतलब है कि वह इस सीजन लीग में नहीं खेलेंगे।

क्रिस गेल ने इंडियन टी-20 लीग में धमाकेदार बल्लेबाजी की है और टूर्नामेंट को हिट कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कई फ्रेंचाइजी के लिए खेला। हालांकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बैंगलोर के लिए खेलते हुए आया, जहां उन्होंने 3400 से अधिक रन बनाए। 2018 में पंजाब के शामिल होने से पहले उन्हें बैंगलोर को छोड़ दिया था।

दिग्गज क्रिकेटर अब वेस्टइंडीज के लिए नहीं खेलते हैं। जबकि कई लोग उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें आयरलैंड के खिलाफ फेयरवेल मैच खेलने को मिलेगा। उन्हें चयनकर्ताओं ने दरकिनार कर दिया, जो उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के संभावित अंत की ओर इशारा करता है।

Advertisment
Cricket News Chris Gayle General News India