लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे मुकाबले में आज मनिपाल टाइगर्स का सामना भीलवाड़ा किंग्स से होगा। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा। हरभजन सिंह मनिपाल टाइगर्स की कमान संभालेंगे, जबकि इरफान पठान भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान होंगे। दोनों टीमों के पास दिग्गज खिलाड़ी है और एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद है।
टूर्नामेंट का स्पेशल मैच इंडिया महाराज और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेला गया था, जहां हरभजन सिंह की अगुवाई वाली इंडिया महाराजा ने आसानी से जीत दर्ज की। पंकज सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने के दौरान महाराजा के यूसुफ पठान और तन्मय श्रीवास्तव ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। आज के मुकाबले में भी दोनों खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें होंगी।
टूर्नामेंट में शनिवार को हुए पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने इंडिया कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया। मैच में दो शतक लगे। कैपिटल्स की ओर से एश्ले नर्स ने तो जायंट्स की तरफ से केविन ओ ब्रायन ने शतकबनाया। यह पहली बार है कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट के एक मैच में दो शतक बने।
पिच रिपोर्ट-
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम से स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिल सकती है, इसलिए बल्लेबाजों को पावरप्ले का पूरा फायदा उठाना होगा। पिछले परिणामों को देखते हुए कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगा।
मैच जानकारी-
- LLC 2022, दूसरा मैच
- मनिपाल टाइगर्स बनाम भीलवाड़ा किंग्स
- स्थान- भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
- तारीख व समय- 18 सितंबर, शाम 7:30 बजे
- प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी प्लस हॉटस्टार
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
मनिपाल टाइगर्स- फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), रोमेश कालुविथाराना, कोरे एंडरसन, मोहम्मद कैफ, डैरेन सैमी, दिमित्री मस्करेनहस, लांस क्लूजनर, हरभजन सिंह (कप्तान), रयान साइडबॉटम, इमरान ताहिर, परविंदर अवाना।
भीलवाड़ा किंग्स- नमन ओझा (विकेटकीपर), विलियम पोर्टरफील्ड, ओवेस शाह, समित पटेल, मैट प्रायर, यूसुफ पठान, इरफान पठान (कप्तान), श्रीसंत, टिम ब्रेसनन, फिदेल एडवर्ड्स, मोंटी पनेसर।