तीसरे वनडे के दौरान पाकिस्तानी और अफगानी फैन्स के बीच जमकर चले लात-घूंसे!, वीडियो हुआ वायरल

26 अगस्त को खेले गए तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने 59 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप कर दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Pakistan and Afghanistan fans during 3rd ODI (Image Source: Twitter)

Pakistan and Afghanistan fans during 3rd ODI (Image Source: Twitter)

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला 26 अगस्त को खेला गया। जहां पाकिस्तान ने 59 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप कर दिया। इस जीत के साथ बाबर आजम की टीम ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 वनडे टीम बन गई है।

Advertisment

हालांकि, इस तीसरे वनडे के दौरान दोनों टीमों के फैन्स के बीच झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अफगानी फैन किसी बात पर पाकिस्तानी फैन को गुस्से में कुछ कहता हुआ नजर आ रहा है। वहीं कुछ लोग मामले को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं।

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के फैन्स एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ चुके हैं। एशिया कप 2022 के दौरान पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एक रोमांचक जीत दर्ज की थी, जिसमें मैदान पर खिलाड़ियों के बीच काफी गहमा-गहमी हुई थी।

यहां देखें वायरल वीडियो

पहले भी भिड़ चुके हैं दोनों टीमों के फैन्स

Advertisment

वहीं शारजाह में मैदान के बाहर अफगान प्रशंसकों को पाकिस्तान समर्थकों के ऊपर कुर्सियां फेंकते हुए और ​​तोड़ते हुए देखा गया था। हाल के दिनों में फैंस के बीच इन टीमों की प्रतिद्वंद्विता दिलचस्प हो गई है। बहरहाल, सीरीज के अंतिम मुकाबले में मिली हार से अफगानिस्तान खुश नहीं होगा, क्योंकि पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अफगान टीम ने दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन आखिरी ओवर में नसीम शाह के चौके ने उनके हाथ से जीत छीन ली।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान टीमें अब एशिया कप 2023 में नजर आएंगी, जो 30 अगस्त से शुरू होने वाला है। दोनों टीमें अलग-अलग ग्रुप में है। एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल है, जबकि दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका है।

यह भी पढ़ें- आयरलैंड से लौटते ही रिंकू सिंह ने माता-पिता को दिया अनमोल तोहफा, सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर

Advertisment
Afghanistan General News Cricket News Pakistan Babar Azam