भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच गुरुवार 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां टेम्बा बावुमा वाली की अगुवाई वाली टीम ने भारत को सात विकेट से हरा दिया। अब इस मैच के दौरान फैन्स के बीच हुए मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियों में कुछ दर्शक स्टेडियम के ईस्ट स्टैंड में एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान बीच बचाव के लिए पुलिस पहुंची। मारपीट के पीछे वजह क्या थी, इसके बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिली है। फिर भी इस तरह खचाखच भरे स्टेडियम में मारपीट होना लोगों के लिए चर्चा का विषय बन रहा।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हालांकि, उस टी-20 मैच का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया, क्योंकि दोनों टीमों की ओर से चौकों-छक्कों की बरसात हुई और 400 से अधिक रन बने। फिर भी हार के कारण भारतीय टीम और उसके प्रशंसकों को निराश होना पड़ा। इस मारपीट का वीडियो 10 जून को ट्विटर पर शेयर किया गया, जिसपर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स ने मजे लेते हुए कहा कि क्या क्रिकेट स्टेडियम में WWE हो रहा है।
यहां देखिए वायरल वीडियो
Exclusive video from #QilaKotla yesterday East Stand pic.twitter.com/CXgWMOse87
— Pandit Jofra Archer (@Punn_dit) June 10, 2022
दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट से जीता मैच
बहरहाल मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की। रासी वैन डर डुसेन और डेविड मिलर ने अनबीटेन शतकीय साझेदारी की और मैच भारत के जबड़े से छिन लिया। मिलर ने 31 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए, जबकि डुसेन ने 46 गेंदों ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली। वहीं ड्वेन प्रिटोरियस ने 13 गेंदों में तेजी से 29 रन बनाए।
इससे पहले भारत के लिए ईशान किशन ने अर्धशतकीय पारी खेली और 48 गेंदों में 76 रन बनाए। जबकि हार्दिक पांड्या और कप्तान ऋषभ पंत ने फिनिश किया। पंत ने 16 गेंदों में 29 रन और हार्दिक ने 12 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए। इस प्रकार भारत ने 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।