in

एशिया कप पर संकट के बादल फिर गहराए!, जय शाह की इस हरकत से नाराज पीसीबी उठा सकता है बड़ा कदम

एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है।

Jay Shah with PCB Chairman Zaka Ashraf
Jay Shah with PCB Chairman Zaka Ashraf

इस साल क्रिकेट के दो मेगा टूर्नामेंट खेले जाने वाले हैं, जिनकी शुरुआत 30 अगस्त से पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के साथ होगी। पिछले दिनों एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने एशिया कप का शेड्यूल सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करते हुए जारी किया। जिसके मुताबिक टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान बनाम नेपाल के बीच मुल्तान में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा।

इसके बाद 3 और मैचों का आयोजन पाकिस्तान में होगा। बाकी बचे नौ मुकाबले पाकिस्तान की जगह हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस बीच खबर आ रही है कि एशिया कप के शेड्यूल को सोशल मीडिया के जरिए जारी करने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नाराजगी जाहिर की है।

एसीसी अध्यक्ष जय शाह की हरकत से नाराज है पीसीबी

दरअसल, यह बहुत समय बाद हो रहा है जब पाकिस्तान को किसी इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी अपने घर पर करने का मौका मिला है। हालांकि, टूर्नामेंट के पूरे मैच पाकिस्तान में नहीं खेले जा रहे, लेकिन जो चार मुकाबले में पाकिस्तान में खेले जाने वाले हैं। उनमें बड़ी तादाद में फैंस घरेलू टीम को सपोर्ट करते नजर आने वाले हैं।

पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान के एशिया कप की मेजबानी को लेकर कई बयान सामने आए थे। जिनके चलते पाकिस्तान की एशिया कप की मेजबानी पर भी संशय बना हुआ था। आखिरकार एसीसी पाकिस्तान के प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को स्वीकारते हुए टूर्नामेंट का आयोजन कराने जा रहा है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड फिर भी जय शाह से नाराज नजर आ रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी एशिया कप के शेड्यूल को जय शाह के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जारी करने को लेकर नाराज है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह बहुत ही साफ तरीके से कह दिया था कि लाहौर में सेरेमनी के शुरू होने के 5 मिनट बाद एशियाई क्रिकेट परिषद एशिया कप के शेड्यूल को रिलीज करेगा। लेकिन सेरेमनी के कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर जय शाह ने शेड्यूल जारी कर दिया था।’

पीसीबी ने कहा कि जय शाह की इस हरकत से फैंस के बीच इस टूर्नामेंट को लेकर सारी उत्सुकता खत्म हो गई।

Jonny Bairstow in 4th Test, Ashes 2023 (Image Source: Twitter)

मैनचेस्टर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद बेयरस्टो ने आलोचकों को करारा जवाब दिया

Shikhar Dhawan

शिखर धवन की वायरल तस्वीर देख फैंस के उड़े होश, रोहित को ट्रोल करते हुए बोले- ‘अब तो शर्म कर ले वड़ा पाव’