कोच ने किया बड़ा खुलासा, कैच छोड़ने के बाद रात भर नहीं सो पाए थे अर्शदीप सिंह

एशिया कप 2022 में भारत की शुरुआत बेहद ही शानदार तरीके से हुई थी लेकिन सुपर-4 चरण में भारत ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
कोच ने किया बड़ा खुलासा, कैच छोड़ने के बाद रात भर नहीं सो पाए थे अर्शदीप सिंह

एशिया कप 2022 में भारत की शुरुआत बेहद ही शानदार तरीके से हुई थी लेकिन सुपर-4 चरण में भारत ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। भारत को सुपर-4 में पहले पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद भारत को श्रीलंका ने हराकर एशिया कप से बाहर कर दिया।

Advertisment

एशिया कप 2022 में भारत इस बार खिताब जीतने का बेहद ही मजबूत दावेदार था, लेकिन भारत ने एशिया कप में  बहुत सी ऐसी गलतियाँ की जिसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चर्चा में रहे थे। लेकिन लोग उनकी गेंदबाजी की सराहना करने के लिए नहीं बल्कि आलोचना करने पर लगे थे। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के पहले मैच में युवा तेज गेंदबाज ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया, जिसके बाद भारत की जीत उनके हाथ से फिसल गई। यह कैच टीम और अर्शदीप दोनों पर भारी पड़ा और उन्हें काफी आलोचनाएं मिली। पाकिस्तान भारत का कट्टर प्रतिद्वंद्वी है और फैंस इस मैच को लेकर काफी भावुक हो जाते हैं। ऐसे में अर्शदीप की गलती से उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अर्शदीप को निशाना बनाया।

कोच ने किया बड़ा खुलासा

उनके कोच जसवंत राय ने अब खुलासा किया है कि युवा खिलाड़ी कैच ड्रॉप करने के बाद खुद से निराश थे और अपनी इस गलती के कारण वह उस रात सो नहीं पा रहे थे। हालांकि अर्शदीप ने 20वें ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन लोग उन्हें फिर भी भला बूरा बोल रहे थे। कोच ने अर्शदीप को सांत्वना देते हुए उन्हें पुरानी बातें भूलकर कड़ी मेहनत करते रहने की सलाह दी।

राय ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “अर्शदीप थोड़ा तनाव में था लेकिन फिर हमने उससे कहा कि उसने पूरी मेहनत की है और उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है। जब उसने पाकिस्तान के खिलाफ कैच छोड़ दिया और आखिरी ओवर में लगभग सात रनों का अच्छा बचाव किया, तो मैंने उससे बात की और उसने मुझसे कहा कि वह उस रात सो नहीं सका।"

उन्होंने आगे कहा कि, "उसे ट्रोल्स की परवाह नहीं है लेकिन उसने कोशिश कि की उसके यॉर्कर फुल टॉस में न बदले। टी-20 विश्व कप किसी भी क्रिकेटर के लिए सबसे बड़ा मंच है और अर्शदीप को अपनी गलतियों को सुधारने में मदद मिलेगी।"

General News India Cricket News T20 World Cup Asia Cup 2023