WTC Final: टीम इंडिया ने 10 साल बाद अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका गंवा दिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के पांचवें और आखिरी दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का खिताब अपने नाम कर लिया है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में टीम इंडिया की करारी हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ बेहद गुस्से में हैं। मैच के बाद बोलते हुए कोच ने कहा कि टीम इंडिया के ये खिलाड़ी मैच के विलेन हैं।
WTC Final में भारत के पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर राहुल द्रविड़ ने दिया बयान
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहले गेंदबाजी करने के भारत के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह फैसला मौसम और पिच को ध्यान में रखकर लिया गया था।
बता दें कि, जीत के लिए मिले 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पांचवें दिन के पहले सेशन में 234 रन पर आउट हो गई। मैच पर कमेंट्री करते हुए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने द्रविड़ से कुछ कड़े सवाल पूछे थे जिनमें से एक सवाल यह था। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर भी सवाल उठाया।
राहुल द्रविड़ ने बताया भारत की हार का कारण
मैच के बाद द्रविड़ ने कहा, 'हमने यह फैसला मौसम और पिच पर जमी घास को देखकर लिया। हमें लगा कि बल्लेबाजी करना आसान होगा। इंग्लैंड की ज्यादातर टीमें इन दिनों इसी तरह के फैसले ले रही हैं। हमने सोचा कि यह एक अच्छा निर्णय था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 70 रन पर तीन विकेट खो दिए थे, लेकिन अगले दो सत्रों में हमने अधिक रन दिए और खुद के लिए समस्याएँ पैदा कीं। अगर हम उन्हें 300 रन पर आउट कर पाते तो हम यह मैच जीत जाते। लक्ष्य जो भी हो, हमने सोचा कि हम लड़ाई जारी रखेंगे, भले ही इसके लिए असाधारण प्रदर्शन की आवश्यकता हो।"
उन्होंने आगे कहा, 'हमने इस पिच पर 469 रन नहीं बनने देने का लक्ष्य रखा था। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने निराश किया। इसके अलावा बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।"
पिछले दस साल में अंतरराष्ट्रीय खिताब नहीं जीतने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "हम जीत के बेहद करीब आ रहे हैं। हम हर बार सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंच रहे हैं। लेकिन पिछले पांच दिनों से हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। हमारे पास टॉप पांच में अनुभवी खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक लेवल सेट किया है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं।"