वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वडने सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया को 3-2 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 13 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम को मेजबान वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से हराकर 17 साल बाद सीरीज अपने नाम की। वहीं भारतीय टीम को इस हार के साथ इतिहास में पहली बार पांच मैचों की सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर युवा भारतीय टीम टी-20 मुकाबले खेलती नजर आई थी।
चयनकर्ताओं ने कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों का हाथ खोलने का मौका दिया था, जिनमें से तिलक वर्मा सहित यशस्वी जायसवाल ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित भी किया। लेकिन आखिरकार टीम इंडिया को सीरीज गंवानी पड़ी। इस बीच भारत की हार के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का एक बयान खुब वायरल हो रहा है। जिसमें राहुल द्रविड़ सीरीज हार से चिंतित होने से इनकार कर रहे हैं।
चिंता की बात नहीं है, इस सीरीज से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है - राहुल द्रविड़
कैरेबिनय सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग की नाबाद 85 रनों की पारी और प्लेयर ऑफ द सीरीज निकोलस पूरन 47 रनों की शानदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पांचवां मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। इस हार के साथ भारत की 11 मैचों की अजेय द्विपक्षीय श्रृंखला के रिकॉर्ड को समाप्त हो गया है।
इस हार के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ''यह एक युवा टीम है और विकासशील टीम है इसलिए कई बार उतार-चढ़ाव आते रहेंगे। बेशक, हम निराश हैं...वेस्टइंडीज को श्रेय जाता है क्योंकि वे एक अच्छी टी-20 टीम हैं और अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेलते हुए वे विशेष रूप से अच्छा खेलते हैं।'
कोच ने आगे कहा, “इस सीरीज में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। लेकिन, वेस्टइंडीज को श्रेय जाता है, वे एक अच्छी टी-20ई टीम हैं, उन्होंने अपनी घरेलू परिस्थितियों में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला। उन्हें शुभकामनाएँ। मगर हमें भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के बारे में ज्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। हमारी वनडे टीम वास्तव में हमारे यहां मौजूद टीम से अलग है। लेकिन आगे बढ़ते हुए हमें कुछ निश्चित क्षेत्रों पर ध्यान देना होगा।”
गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम नजर नहीं आएगी। वेस्टइंडीज खेले गए क्वालिफायर मुकाबलों में वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही थी।
यहां देखिए कोच राहुल द्रविड़ के बयान पर फैंस के रिएक्शन
— CHARLIE (@CharlieGulshan) August 14, 2023
I really pray that I would go wrong on this this, but I think we are heading towards another 2007 type of shock.
— Neeraj Tyagi🇮🇳 (@nikkietyagi) August 14, 2023
No need to worry Rohit Sharma is the captain
— User45 (@140off113) August 14, 2023
And these ups and downs time started since he became coach
— Shubman Gang (@ShubmanGang) August 14, 2023
Gill, jaiswal, tilak, arshdeep, bishnoi are all <24 ig
— Rex (@rex_cricket) August 14, 2023
Mukesh, samson although not young but are not really seasoned intl cricketers. Mukesh debuted.
Sky-pandya-axar-kulcha are only established.
This team is playing poorly, but tbh it is young and developing.
Tabhi bolenge we are learning and yeh san chalta rehta hai
— Somesh (@SomeshBanerje15) August 14, 2023
Sahi baat h Ravan bhai
— Rohit (@TweetsFromYS) August 14, 2023
He forgot the last test series 😆
— Mr.Yadav (@MigTrader) August 14, 2023
Great thinking from him 😬
— Vishal (@Fanpointofviews) August 14, 2023
Thik hai jaisa tum kaho 😂
— Naveen (@_naveenish) August 14, 2023