in

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज हारने के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने दिया हैरान करने वाला बयान, गुस्साए फैंस ने ट्विटर पर निकाली भड़ास

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।

Rahul Dravid वर्ल्ड कप
Rahul Dravid

वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वडने सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया को 3-2 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 13 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम को मेजबान वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से हराकर 17 साल बाद सीरीज अपने नाम की। वहीं भारतीय टीम को इस हार के साथ इतिहास में पहली बार पांच मैचों की सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर युवा भारतीय टीम टी-20 मुकाबले खेलती नजर आई थी।

चयनकर्ताओं ने कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों का हाथ खोलने का मौका दिया था, जिनमें से तिलक वर्मा सहित यशस्वी जायसवाल ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित भी किया। लेकिन आखिरकार टीम इंडिया को सीरीज गंवानी पड़ी। इस बीच भारत की हार के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का एक बयान खुब वायरल हो रहा है। जिसमें राहुल द्रविड़ सीरीज हार से चिंतित होने से इनकार कर रहे हैं।

 

चिंता की बात नहीं है, इस सीरीज से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है – राहुल द्रविड़

कैरेबिनय सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग की नाबाद 85 रनों की पारी और प्लेयर ऑफ द सीरीज निकोलस पूरन 47 रनों  की शानदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पांचवां मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। इस हार के साथ भारत की 11 मैचों की अजेय द्विपक्षीय श्रृंखला के रिकॉर्ड को समाप्त हो गया है।

इस हार के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ”यह एक युवा टीम है और विकासशील टीम है इसलिए कई बार उतार-चढ़ाव आते रहेंगे। बेशक, हम निराश हैं…वेस्टइंडीज को श्रेय जाता है क्योंकि वे एक अच्छी टी-20 टीम हैं और अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेलते हुए वे विशेष रूप से अच्छा खेलते हैं।’

कोच ने आगे कहा, “इस सीरीज में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। लेकिन, वेस्टइंडीज को श्रेय जाता है, वे एक अच्छी टी-20ई टीम हैं, उन्होंने अपनी घरेलू परिस्थितियों में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला। उन्हें शुभकामनाएँ। मगर हमें भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के बारे में ज्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। हमारी वनडे टीम वास्तव में हमारे यहां मौजूद टीम से अलग है। लेकिन आगे बढ़ते हुए हमें कुछ निश्चित क्षेत्रों पर ध्यान देना होगा।”

गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम नजर नहीं आएगी। वेस्टइंडीज  खेले गए क्वालिफायर मुकाबलों में वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही थी।

यहां देखिए कोच राहुल द्रविड़ के बयान पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

BGIS 2023 JIO CINEMA

मुकेश अंबानी की बड़ी चाल, JioCinema अब करेगा BGMI के सभी टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीम, जानें कब से?

odi world cup 2023 ind vs pak

वीडियो: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारेगा भारत! बागेश्वर बाबा की भविष्यवाणी का वीडियो हुआ वायरल