धोनी: 12 अप्रैल को आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने 15 साल बाद चेन्नई को उसी के घर में 3 रन से हराकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को लास्ट ओवर में 21 रनों की दरकार थी, लेकिन धोनी के दो छक्कों के बावजूद चेन्नई 3 रन से मैच हार गई। मैच के लास्ट ओवर में एक वाक्या ऐसा हुआ था, जो चेन्नई के फैन्स की चिंता बढ़ा सकता है।
एमएस धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं - स्टीफन फ्लेमिंग
चेन्नई के कप्तान के रूप में अपने 200वें मैच में चेन्नई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 21 रनों की दरकार थी संदीप शर्मा के लास्ट ओवर की शुरुआत दो वाइड गेंदों से साथ हुई थी फिर धोनी ने दूसरी और तीसरी गेंदों पर दो लगातार छक्के जड़कर चेन्नई के फैन्स की उम्मीदों को जिंदा रखा।
फिर चेन्नई को जीत के लिए 3 गेंदों पर 7 रन चाहिए थे, धोनी ने गेंद को मिड विकेट की ओर मारा और एक रन लिया। इस बॉल पर दो रन लिए जा सकते थे, लेकिन उनके घुटने की चोट के कारण यह मुमकिन नहीं हो सका और चेन्नई को 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब धोनी की चोट पर बड़ा खुलासा हुआ है। कप्तान की चोट पर चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने पोस्ट मैच सेरेमनी में बड़ा खुलासा किया है।
फ्लेमिंग ने कहा "धोनी अभी घुटने की चोट से जूझ रहे है। आपने कई मौकों पर उनको घुटने को सहलाते हुए देखा होगा, लेकिन आज भी धोनी हमारे लिए सबसे जरूरी खिलाड़ी है, बतौर प्रोफेशनल खिलाड़ी वो हमेशा फिटनेस पर खूब जोर देते है।'
बता दें कि धोनी आईपीएल 2023 की शुरुआत से ही घुटने की चोट से जूझ रहे थे, गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में उनके खेलने पर संशय था, लेकिन जिस तरीके से धोनी ने अपनी चोट पर काबू पाया है वो काबिले तारीफ है।' फ्लेमिंग आगे कहते है कि 'आप अभी भी देख सकते हैं कि धोनी काफी अच्छा खेल रहें हैं। हम धोनी की चोट को लेकर चिंतित नहीं है, वो आपको सभी मुकाबलों में दिखाई देंगें।'