in

LPL 2023 में कुसल मेंडिस की आंधी में उड़े कोलंबो के गेंदबाज, ताबड़तोड़ पारी के दम पर दांबुला को दिलाई रोमांचक जीत

दांबुला ने कोलंबो को 10 रनों से करारी शिकस्त दी है।

kusal mendis
kusal mendis

श्रीलंका में खेले जा रहे लंका प्रीमियर लीग 2023 में 5 अगस्त को दो मुकाबले खेले गए। दिन का पहला और लीग का 8वां मुकाबला दांबुला और कोलंबो स्ट्राइकर के बीच पेल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में दांबुला ऑरा ने कोलंबो स्ट्राइकर्स को 10 रन से हरा दिया।

रोमांचक मुकाबले में कोलंबो निर्धारित 20 ओवरों में 193 रन का पीछा करने में नाकाम रही। जिसके चलते टीम को 10 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं दांबुला के कप्तान कुसल मेंडिस ने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार अर्धशतक बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में मदद की। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में हसरंगा के ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते कैंडी ने जीत दर्ज की।

 

कुसल मेंडिस की कप्तानी पारी के दम पर दांबुला ने दर्ज की रोमांचक जीत

टॉस जीतकर कोलंबो के कप्तान निरोशन डिकवेला ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि निरोशन गेंदबाजी करने का फैसला टीम के सही साबित नहीं हुआ। दांबुला के कप्तान मेंडिस और सदीरा समराविक्रमा ने दूसरे विकेट के लिए 120 रन जोड़े। मेंडिस ने अपनी पारी में 46 गेंदों पर चार चौकों और आठ छक्कों की मदद से 87 रन बनाए।

वहीं समरविक्रमा ने 35 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते दांबुला निर्धारित 20 ओवर में 192 रन बनाए। कोलंबो के लिए, नसीम शाह ने दो विकेट लिए, जबकि महीशा पथिर्ना ने तीन विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो के लिए सलामी बल्लेबाज बाबर आजम 41 रनों की पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इनके बाद नुवानिंदु फर्नांडो ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन कोलंबो जीत दिलाने में नाकाम रहे। 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलंबो निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना सकी। और उसे 10 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

वानिंदु हसरंगा की जादुई गेंदबाजी के चलते कैंडी ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

दिन का दूसरा मुकाबला जाफना किंग्स और बी लव कैंडी के बीच खेला गया। लो-स्कोरिंग मुकाबले में कैंडी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने आई जाफना किंग्स के बल्लेबाज हसरंगा और प्रदीप की शानदार गेंदबाजी के सामनें संघर्ष करते नजर आए। जाफना की पूरी टीम निर्धारित ओवरों में महज 117 रन बना पाई। कैंडी के लिए हसरंगा और प्रदीप ने 3-3 विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंडी की शुरुआत बेहद शानदार रही। सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 42 रनों की पारी खेलकर टीम को ठोस शुरुआत दी। इनके बाद गेंद से कमाल दिखाने वाले हसरंगा ने 22 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की पारी खेलकर कैंडी को लगातार दूसरी जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई।

BGMI Masters Series (BGMS) Season

BGMI Masters Series (BGMS) Season 2 के Prize Pool का हुआ ऐलान, 1 लाख से लेकर 1 करोड़ ऐसे बटेंगे

Pakistan National Team (Image Source: Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान-इंग्लैंड का मुकाबला रद्द, सामने आई BCCI की बड़ी साजिश..!