in

LPL 2023 में बाबर आजम की शानदार शतकीय पारी के दम पर कोलंबो ने दर्ज की रोमांचक जीत, फैंस ने जमकर की तारीफ

बाबर आजम ने लंका प्रीमियर लीग में पहला शतक लगाया है।

Babar Azam in LPL 2023 (Source - Twitter)
Babar Azam in LPL 2023 (Source - Twitter)

श्रीलंका में खेले जा रहे लंका प्रीमियर लीग का चौथे सीजन में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की शानदार फॉर्म बरकरार है। 7 अगस्त को लीग में डबल हेडर खेले गए। दिन का पहला और लीग का 10वां मुकाबला गाले टाइटंस और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। पल्लेकेले मैदान में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में बाबर आजम ने शानदार शतकीय पारी की मदद से कोलंबो 1 गेंद शेष रहते रोमांचक मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में दांबुला ने जाफना किंग्स को 9 रनों से हराकर अपना जीत का सफर जारी रखा। दांबुला के लिए इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली ने जबरदस्त गेंदबाजी की।

बाबर आजम की शानदार शतकीय पारी के दम पर कोलंबो ने दर्ज की रोमांचक जीत

दिन के पहले मुकाबले में कोलबों ने गाले को करारी शिकस्त देकर शानदार जीत दर्ज की। मुकाबले में कोलंबो के कप्तान निरोशन डिकवेला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसके चलते बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी गाले टाइटंस की शुरुआत शानदार रही। लसिथ क्रुसपुल और शेवॉन डेनियल की सलामी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। इनके बाद टिम साईफर्ट ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को निर्धारित ओवरों में 188 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो की  शुरुआत भी जबरदस्त रही। पथुम निसंका और बाबर आजम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 111 रनों की शतकीय कर शानदार शुरुआत दी। पथुम निसंका ने 54 रनों की पारी और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 104 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर कोलंबो को शानदार जीत दर्ज करने में अहम योगदान दिया। इस शतक के साथ बाबर आजम ने टी-20 मुकाबलों में 10 शतक पूरे कर लिए है। इसके साथ ही बाबर क्रिस गेल के बाद टी-20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए है। यह कोलंबो की चार मुकाबलों में दूसरी जीत है।

 

हसन अली की जबरदस्त गेंदबाजी के चलते दांबुला ने दर्ज की शानदार जीत

दिन का दूसरा मुकाबला दांबुला और जाफना किंग्स के बीच खेला गया। मैच में टॉस जीतकर जाफना ने दांबुला को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दांबुला ने बेहद खराब शुरुआत के बावजूद सदीरा समराविक्रमा और कुसल परेरा की क्रमश: 30 और 41 रनों की पारियों की मदद से निर्धारित ओवरों में 135 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य जाफना के सामने जीत के रख पाई।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स के बल्लेबाज पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली की घातक गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते नजर आए। शोएब मलिक के 74 रनों की नाबाद पारी के बावजूद जाफना किंग्स की टीम  निर्धारित ओवरों में महज 125 रन ही बना सकी। जिसके चलते जाफना को 9 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

 

 

Venkatesh Prasad and Hardik Pandya (Image Source: Twitter)

भारत की हार के बाद वेंकटेश प्रसाद के बिगड़े बोल, हार्दिक पांड्या को जमकर सुनाई खरी खोटी

PCB appoints Inzamam Ul Haq as new chief selector of Pakistan

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले पीसीबी में बड़ा बदलाव, इंजमाम-उल-हक को मिली बड़ी जिम्मेदारी! फैंस बोले “इंशाअल्लाह पीसीबी प्लेड वेल”