Advertisment

सीकुगे प्रसन्ना के 5 छक्कों की मदद से कोलंबो स्टार्स ने कैंडी वॉरियर्स को हराया

लंका प्रीमियल लीग में आज खेले गये पहले मैच में कोलंबो स्टार्स ने रोमांचक मुकाबले में कैंडी वॉरियर्स को 5 विकेट से हरा दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: Twitter and Lanka Premier League)

(Photo Source: Twitter and Lanka Premier League)

लंका प्रीमियर लीग में आज खेले गये पहले मैच में कोलंबो स्टार्स ने रोमांचक मुकाबले में कैंडी वॉरियर्स को 5 विकेट से हरा दिया। हार के कगार पर खड़ी कोलंबो स्टार्स के लिए सीकुगे प्रसन्ना ने 6 गेंदों में 32 रन की धमाकेदार पारी खेली और टीम को टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिलाई। इससे पहले वॉरियर्स ने 20 ओवर में 146 रन बनाये। जवाब में कोलंबो स्टार्स ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment

केनार लुईस ने जड़ा अर्धशतक

लंका प्रीमियर लीग 2021 में आज पहला मुकाबला कैंडी वॉरियर्स और कोलंबो स्टार्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर कोलंबो स्टार्स ने वॉरियर्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। वॉरियर्स की ओर से केनार लुईस और चरिथ असलंका पारी की शुरुआत करने उतरे। पारी का पहला ओवर मेडन गया और उसमें कोई रन नहीं बना। लेकिन इसके बाद वॉरियर्स के सलामी बल्लेबाजों ने लय पकडी और बिना कोई विकेट खोये 6 ओवर में 61 रन बना डाले।

दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। 9वें ओवर की पहली गेंद पर चरिथ असलंका 28 रन बनाकर आउट हो गये। असलंका को नवीन-उल-हक ने प्रियांजन के हाथों कैच कराया। इसके बाद एक छोर से नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जबकि केनार लुईस दूसरे छोर से टिके रहे।

Advertisment

इस बीच केनार लुईस 12वें ओवर में दुष्मांता चमीरा की गेंद पर चांदीमल के हाथों लपके गये। लुईस ने 44 गेंदों में 62 रन की पारी शानदार पारी खेली। इसके बाद कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और वॉरियर्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन बना सकी। कोलंबो स्टार्स की ओर से दुष्मांता चमीरा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

सीकुगे प्रसन्ना ने खेली धमाकेदारी पारी

कोलंबो स्टार्स जवाब में 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में निमेष विमुखी ने पथुम निसांका (0) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज और थिकशिला डी सिल्वा ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन 23 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। डी सिल्वा (15) को मेंडिस ने आउट कर दिया।

12वें ओवर में 59 के स्कोर पर अशन प्रियंजन भी 15 रन बनाकर आउट हो गये। इसके अगले ओवर एंजेलो मैथ्यूज भी पवेलियन लौट गये। उन्होंने 34 गेंदों में 29 रन बनाये। इसके बाद शेरफेन रदररफोर्ड और दिनेश चांदीमल ने पारी को संभाला और टीम को मुश्किल से निकाला। चांदीमल ने सर्वाधिक 44 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद अंत में कोलंबो स्टार्स के लिए सीकुगे प्रसन्ना ने 6 गेंदों में 5 छक्के लगाते हुए 32 रन की धमाकेदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।

Cricket News General News Lanka Premier League 2023 T20-2021