'आइए आपका इंतजार है' इस धाकड़ बल्लेबाज को मिली क्रिकेट में वापसी करने की हरी झंडी तो फैंस खुशी से झूमे

संजू सैमसन ने रिहैबिलिटेशन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी का दौरा किया और अब उन्हें क्रिकेट खेलने की मंजूरी दे दी गई है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
(Image Credit : Twitter/BCCI)

(Image Credit : Twitter/BCCI)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। खबर यह है कि संजू सैमसन टीम में वापसी कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इस खबर के मिलते ही फैंस काफी उत्साहित हैं, बता दें कि वह उनके वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

Advertisment

चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे संजू सैमसन

बता दें कि इस साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी को खेला गया था जिसे भारत ने 2 रन से जीता था। हालांकि, दूसरे टी-20 मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा था। भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन सीरीज से बाहर हो गए थे।

दरअसल, संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में फील्डिंग के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। इस संबंध में इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया था कि घुटने में चोट के इलाज के लिए संजू मुंबई में ही रुक गए हैं। संजू सैमसन के टीम से बाहर होने पर 29 वर्षीय खिलाड़ी व विकेटकीपर जितेश शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था।

वहीं, फैंस उनके बाहर होने से भड़क गए थे और बिना किसी वजह से इंडियन क्रिकेट बोर्ड पर बरस पड़े थे। वह कह रहें थे कि “अगर किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर करना है तो उसे चोटिल करार दे दो और बाहर निकाल दो, यह बोर्ड का नियम है।”

Advertisment

पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर रहे हैं संजू सैमसन

संजू सैमसन ने रिहैबिलिटेशन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी का दौरा किया और अब उन्हें क्रिकेट खेलने की मंजूरी दे दी गई है। सैमसन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर डालकर कैप्शन भी लिखा है, "पूरी तैयारी वापसी करने के लिए तैयार..।" अब ये देखना जरूरी रहेगा की वह पूरी तरह से ठीक होकर कब वापसी करेंगे। अनुमान के मुताबिक वह घरेलू क्रिकेट या इंडियन टी-20 लीग के लिए वापसी करेंगे। 

आइए देखें उनके द्वारा शेयर किए गए तस्वीर और उनके तस्वीर पर फैंस का रिएक्शन 

Advertisment
Cricket News India General News New Zealand Sanju Samson IND vs NZ