Advertisment

पाकिस्तान के गेंदबाज हसन अली ने अचानक किया फील्ड पर डांस, यह देखकर हैरान हो गए कमेंटेटर

हसन अली ने मजाकिया अंदाज में बाउंड्री पर अपना एक पैर हिलाया जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस राऊफ अपनी हंसी नहीं रोक पाए। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
पाकिस्तान के गेंदबाज हसन अली ने अचानक किया फील्ड पर डांस, यह देखकर हैरान हो गए कमेंटेटर

पाकिस्तान के गेंदबाज हसन अली हमेशा बल्लेबाजों को आउट करने के बाद अलग तरीके से जश्न मनाते हैं। ऐसा ही कुछ हमें एक बार और देखने को मिला है जहां अली एक वीडियो में डांस कर रहे हैं और उनका यह वीडियो वायरल हो गया है। यह सारी घटना पाकिस्तान और श्रीलंका के टेस्ट मैच के बीच 16 जुलाई को गाले स्टेडियम में हुई।

Advertisment

वीडियो में 28 वर्षीय गेंदबाज को पूरे तरह से खुश होकर नाचते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनकी टीम के साथी हारिस रउफ चेहरे पर मुस्कराहट के साथ उन्हें देख रहे हैं। रऊफ 12वां खिलाड़ी होने के नाते बाउंड्री के किनारे चक्कर लगा रहे थे। हसन अली ने मजाकिया अंदाज में बाउंड्री पर अपना एक पैर हिलाया जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस राऊफ अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

अली के ठुमके देख कमेंटेटर हुए हैरान

अली को ठुमके लगाता देख टीवी के कमेंटेटर डैनी मॉरिसन भी हैरान हो गए और उन्होंने कहा कि अली अपने गेंदबाजी स्पेल से थोड़ा आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद हसन अली ने कहा कि यह डेली रूटीन का हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा करने बाद उन्हें अच्छा लगा।

Advertisment

मॉरिसन ने ऑन-एयर कहा कि, "हसन अली गेंदबाजी से पहले खुद को हल्का करते हुए। हसन अली को ऐसे देखकर आनंद आ गया।"

यहाँ देखें वीडियो 

श्रीलंका ने की पाकिस्तान की हालत खराब 

16 जुलाई को मैच का पहला दिन था और टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम श्रीलंका 222 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका की टीम की तरफ से दिनेश चांदीमल ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने निराश किया क्योंकि वह एक रन ही बना सके। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह आफरीदी ने 4 विकेट और हसन अली ने 2 विकेट अपने नाम किए।

मैच के दूसरे दिन यानि 17 जुलाई को श्रीलंका ने शुरुआत से ही पाकिस्तान के बल्लेबाजों को ड्रेसिंग रूम से भेजना शुरू कर दिया था और पाकिस्तान टीम ने 100 रनों के अंदर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद पाकिस्तान टीम की हालत नाजुक हो चुकी थी। लेकिन कप्तान बाबर आजम अकेले ही लड़ते नजर आए और टीम के लिए एक शतक जड़ा जिसके बाद वह एक अच्छा स्कोर खड़ा कर पाए। श्रीलंका के लिए लेग स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके।

Test cricket Cricket News General News Sri Lanka Pakistan Hasan Ali Sri Lanka vs Pakistan 2023