भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच 7 अगस्त को गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबला खेला गया। लेकिन भारत के हाथों से यह मैच दूसरी पारी में फिसल गया और उन्हें 9 रनों से सिलवर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा।
लेकिन मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सभी फैंस और दुनिया भर के दर्शक हैरान रह गए। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की तहलिया मैकग्रा मैच से पहले कोविड पॉजिटिव पाई गई थी लेकिन सभी लोग तब चौंक गए जब वह टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने मैदान पर पहुंची।
ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं था क्योंकि फाइनल जैसे बड़े मुकाबले से पहले टीम का एक खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाया गया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया टीम प्रबंधन ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से नहीं हटाया और ऑस्ट्रेलिया की कॉमनवेल्थ गेम्स बोर्ड से विचार विमर्श करने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया।
भारतीय टीम इस फैसले से हैरान था लेकिन उन्हें इस बारे में ज्यादा सोचने समझने का समय नहीं मिला। इस फैसले के बारे में काफी लोगों के द्वारा सवाल उठाए गए थे, लेकिन इस इवेंट में मौजूदा नियमों के अनुसार, किसी भी खिलाड़ी को शामिल करने पर फैसला करना टीम की जिम्मेदारी है। वहीं, तहलिया को सिर्फ हल्के लक्षण थे, इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।