भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जहां हरमनप्रीत की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला समाली बल्लेबाजों ने पारी की बेहतरीन शुरुआत की। भारत को स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने तेज शुरूआत दिलाई। खासकर स्मृति ने काफी तेज बल्लेबाजी की। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 76 रन जोड़े। फ्रेया केम्प ने शेफाली को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। शेफाली ने 17 गेंदों पर 15 रन बनाए। इसके बाद नताली सिवर ने मंधाना को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। मंधाना ने 32 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 61 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली।
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (20), दीप्ती शर्मा (22) और जेमिमाह रौड्रिगेज (नाबाद 44) ने मिलकर भारत का स्कोर 160 के पार पहुंचाया। भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए फ्रेया केम्प ने 2, नताली सिवर और कैथरीन ब्रंट ने 1-1 विकेट लिया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (61)के बेहतरीन अर्धशतक और जेमिमाह रौड्रिगेज के नाबाद 44 रनों की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतना बड़ा लक्ष्य रख सकी।
इंग्लैंड की पारी
165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को 28 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। दीप्ती शर्मा ने डंकली को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। डंकली बस 19 रन बनाकर वापस लौट गई। पावरप्ले में इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए थे।
भारत को दूसरा विकेट रन आउट के रूप में मिला, कैप्सी दूसरा रन भागने के प्रयास में 13 रन बनाकर रन आउट हो गईं। इसके बाद स्नेह राणा ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई, उन्होंने 81 के स्कोर पर वायट को क्लीन बोल्ड कर मैच में भारत की बेहतरीन वापसी कराई। वायट बस 35 रन बनाकर वापस लौट गई।
इंग्लैंड की एमी जोन्स और कप्तान साइवर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। लेकिन 135 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा और भारतीय टीम मैच में वापसी करती दिखी।
इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी दो ओवरों में 27 रन की जरूरत थी लेकिन इंग्लैंड का पांचवा विकेट कप्तान साइवर के रूप में गिरा। वह अच्छे फॉर्म में थी और 40 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 14 रन की जरूरत थी लेकिन तभी धीमी ओवर गति के कारण भारत को पेनल्टी मिली। इस पेनल्टी के कारण आखिरी ओवर में सिर्फ तीन खिलाड़ी 30 गज के बाहर थे।
मैच का अंत बड़े ही रोमांचक तरीके से हुआ। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चार रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम छह विकेट के नुकसान पर सिर्फ 160 रन बना पाई।
भारतीय टीम की तरफ से स्नेह राणा ने 2 विकेट और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट लिए।
आखिरी ओवर में हुआ कुछ ऐसा
स्नेह राणा भारत के लिए आखरी ओवर डालने आई और उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करी।
- पहली गेंद- डॉट बॉल
- दूसरी गेंद- 1 रन
- तीसरी गेंद- ब्रंट आउट
- चौथी गेंद- 1 रन, कैच छूटा
- पांचवीं गेंद- 1 रन
- छठी गेंद- सिक्स
भारतीय टीम ने इस तरह आखरी ओवर में इंग्लैंड को 14 रन बनाने से रोका और फाइनल में जगह बनाई। भारत के नाम अब एक और पदक जुड़ चुका है।