वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने के बाद इशान किशन बोले- '300 रन बना सकता था'

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में इशान किशन ने 131 गेंदों में 210 रनों की पारी खेली, जिसमें 24 चौके और 10 छक्के शामिल रहे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ishan Kishan (Image Credit : Twitter)

Ishan Kishan (Image Credit : Twitter)

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में इशान किशन ने सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का कारनामा किया है। इसके बाद से ही क्रिकेट जगत में उनकी खूब प्रशंसा हो रही है। भारतीय पारी समाप्त होने के बाद इशान किशन ने यह भी कहा कि वह तीहरा शतक लगा सकते थे।

Advertisment

इशान किशन ने 131 गेंदों में 210 रनों की पारी खेली, जिसमें 24 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। वह 36वें ओवर में तस्कीन अहमद की गेंद पर लिटन दास द्वारा लॉन्ग ऑफ पर लपके गए।

इसके साथ ही इशान किशन अब सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के साथ दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए। इस दौरान इशान ने क्रिस गेल के 138 गेंदों पर दोहरा शतक लगाने के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 126 गेंदों में सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

जानें यादगार पारी खेलने के बाद इशान ने क्या कहा

Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में इशान किशन ने अपनी यादगारी पारी के बारे में बात करते हुए कहा कि वह 300 रन बना सकते थे। शानदार पारी खेलने के बाद उत्साहित इशान किशन ने कहा, 'विकेट बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा था। मेरा इरादा बिल्कुल स्पष्ट था, अगर गेंद मेरे पाले में है तो मैं उस पर हिट करूंगा। ऐसे लीजेंड्स के बीच अपना नाम सुनकर मैं धन्य हो गया। अभी भी महसूस होता है कि जब मैं आउट हुआ, तो 15 ओवर बाकी थे और 300 रन भी बना सकता था।'

विराट कोहली के साथ साझेदारी पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'विराट भाई के साथ बल्लेबाजी करने, उन्हें खेल की अच्छी समझ है। जब मैं 90 के स्कोर पर था, तब उन्होंने मुझे शांत रहने के लिए कहा। मैं इसे एक छक्के के साथ पूरा करना चाहता था, लेकिन उन्होंने कहा कि इसे सिंगल के साथ पूरा करों, क्योंकि यह तुम्हारा पहला वनडे शतक है।'

General News India Virat Kohli Cricket News Bangladesh Ishan Kishan BAN vs IND Bangladesh vs India 2022