/sky247-hindi/media/post_banners/wuWu3SXABgeJrE5EErQL.jpg)
ग्लेमॉर्गन के बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट, काउंटी चैंपियनशिप की पारी में 400 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने लिसेस्टर में 23 जुलाई शनिवार को लीसेस्टरशायर के खिलाफ सिर्फ 447 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की। 32 साल के यह खिलाड़ी अपनी शानदार पारी की बदौलत एलीट सूची में शामिल हो गए हैं। इस सूची में ब्रायन लारा, एसी मैकलारेन और ग्रीम हिक शामिल हैं, जिन्होंने इस लीग की एक पारी में 400 रन बनाए हैं।
फर्स्ट क्लास की पारी में 400 रन बनाने वाले वह 11वें बल्लेबाज बन गए हैं। तीसरे दिन के अंत तक वह 308 रन पर थे, और चौथे दिन लंच के अंत तक उन्होंने 450 गेंदों पर नाबाद 410 रन बना दिया। उनके इस चौहरे शतक में 45 चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनकी पारी ने उनकी टीम को 160 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 795 तक पहुंचाने में मदद की।
नॉर्थईस्ट और क्रिस कुक ने छठे विकेट के लिए 461 रन जोड़े
नॉर्थईस्ट ने साल 2007 में फर्स्ट क्लास में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने 192 मैचों में 27 शतकों और 61 अर्द्धशतकों लगाकर 12,000 रन बनाए हैं। वह और उनके साथी खिलाड़ी क्रिस कुक ने चौथे दिन के लंच के अंत तक 461 रन जोड़े थे। कुक 227 गेंदों में 19 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 191 रन बनाकर नाबाद रहे।
लीसेस्टरशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 ओवर में 584 रन बनाए। 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वियान मुल्डर ने 201 गेंदों में 156 रन और बेन माइक ने 8वें नंबर पर आकर 148 गेंदों में 91 रन बनाए। ऑफ स्पिनर एंड्रयू साल्टर ने चार विकेट और तेज गेंदबाज माइकल होगन ने तीन विकेट लिए।
ग्लेमॉर्गन को शुरुआती पारी में ही बड़े झटके लगे थे। उनके दोनों सलामी बल्लेबाज डेविड लॉयड और एडी बायरोम सात ओवरों के अंदर ही आउट हो गए थे। इसके बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कॉलिन इनग्राम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने पहुंचे और 236 गेंदों पर 139 रन बनाए। इनग्राम और नॉर्थईस्ट ने तीसरे विकेट की साझेदारी की और 306 रन जोड़े। इस बीच, किरण कार्लसन और बिली रूट 9 और 0 रन पर आउट हुए और फिर कुक बल्लेबाजी करने आए और दोनों ने मिलकर पारी को आगे तक संभाला।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)