कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए साउथ अफ्रीका टीम के सीनियर और बेहतरीन बल्लेबाज डेविड मिलर को बारबाडोस रॉयस का कप्तान बनाया गया है। इंडियन टी-20 लीग में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद मिलर को कई जिम्मेदारी दी जा रही है। कैरेबियन लीग में भी टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर जेसन होल्डर की जगह मिलर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि होल्डर टीम का अहम हिस्सा बने रहेंगे।
इन खिलाड़ियों को टीम में किया गया शामिल
काईल मेयर, ओशाने थॉमस, ओबेड मैककॉय, हेडेन वाल्श जूनियर और साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डी कॉक और अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान को टीम ने रिटेन किया है।
कैरेबियन लीग में मिलर का प्रदर्शन
मिलर ने आखरी बार जमैका वल्लाह के लिए साल 2018 में खेला था और साल 2016 में वह सेंट लूसिया जोक्स का हिस्सा थे। कैरेबियन लीग में मिलर ने 15 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 146.90 की स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए हैं।
इंडियन टी-20 2022 में मिलर गुजरात टाइटन्स का हिस्सा थे और उन्होंने अपने टीम के लिए कई महत्वपूर्ण और मैच जिताने वाली पारियाँ खेली हैं। इस मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज ने इंडियन टी-20 लीग में अपने बल्ले से 142.73 की शानदार स्ट्राइक रेट से 481 रन बनाए हैं। गुजरात की टीम ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में डेब्यू किया और अपना पहला चैंपियनशिप भी जीता, टीम की जीत में मिलर की बल्लेबाजी का अहम योगदान था।
वह बारबाडोस रॉयल्स में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं। बता दें कि बारबाडोस रॉयल्स का मालिकाना हक उनकी पूर्व इंडियन टी-20 टीम राजस्थान रॉयल्स के पास है। उन्होंने कहा कि रॉयल्स की कप्तानी करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और वह 2022 सीजन के लिए टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। इस लीग की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है।
मिलर ने कहा कि, "इंडियन टी-20 लीग में जब मैं रॉयल्स के साथ था तब मैं अच्छा महसूस करता था और टीम के साथ मेरा एक गहरा संबंध बन गया था। मेरे लिए बारबाडोस रॉयल्स में आने का यह एक रोमांचक समय है और कप्तान के रूप में नियुक्त होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह एक ऐसी टीम है जिसमें कैरिबियन के युवा और अनुभवी खिलाड़ियों दोनों मिलेंगे। मैं इस साल के सीजन के लिए अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए पूरे ग्रुप के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।"
बारबाडोस रॉयल्स दो बार के CPL चैंपियन हैं। साउथ अफ्रीका के दिग्गजों को टीम में शामिल करने के बाद टीम में काफी मजबूती आएगी।