Advertisment

सीपीएल : निकोलस पूरन की जगह गुयाना अमेजन वारियर्स के कप्तान बने शिमरोन हेटमायर, जानें क्यों लिया गया यह फैसला?

गुयाना अमेजन वारियर्स ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शिमरोन हेटमायर को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2022 संस्करण के लिए अपना कप्तान बनाया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shimron Hetmyer. (Photo Source: Twitter)

Shimron Hetmyer. (Photo Source: Twitter)

गुयाना अमेजन वारियर्स ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शिमरोन हेटमायर को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2022 संस्करण के लिए अपना कप्तान बनाया है। हेटमायर ने कप्तान के रूप में निकोलस पूरन की जगह ली, क्योंकि वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान जुलाई 2022 में सीपीएल (CPL) ड्राफ्ट के बाद ट्रिनबागो नाइट राइडर्स से जुड़ गए हैं।

Advertisment

हेटमायर ने साल 2016 में वारियर्स के लिए डेब्यू किया और पांच सीजन खेले हैं। साल 2018 में हेटमायर टीम का नियमित हिस्सा बने और हमेशा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं, उन्होंने गुयाना के लिए 47 मैचों में 131.76 के स्ट्राइक रेट से 1149 रन बनाए।

फ्रेंचाईजी अध्यक्ष ने दिया बयान

अमेजन वारियर्स फ्रेंचाईजी के अध्यक्ष बॉबी रामरूप ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "हम साल 2013 सीजन के बाद से अपना पहला गुयाना कप्तान नियुक्त करने के लिए खुश हैं। हेटमायर पिछले कुछ वर्षों में हमारे सेटअप का मुख्य हिस्सा रहे हैं और हमें विश्वास है कि उनके द्वारा टीम का नेतृत्व करने का यह समय सही है।"

Advertisment

वही, हेटमायर ने कप्तान नियुक्त किये जाने पर कहा कि, "मैं इस समूह का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं। मैं सीपीएल के शुरू होने का और इंतजार नहीं कर सकता।"

बता दें कि अमेजन वारियर्स ने पांच बार फाइनल खेला है। हालांकि टीम अभी तक सीपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।

वारियर्स अपने सीपीएल 2022 सीजन की शुरुआत शनिवार, 3 सितंबर को जमैका तल्लावाह के खिलाफ मैच से करेगी। सीपीएल का आयोजन इस साल 31 अगस्त से 30 सितंबर तक होगा।

Advertisment

 

गुयाना अमेजन वारियर्स की टीम इस प्रकार है:

इमरान ताहिर, शिमरोन हेटमायर (कप्तान), तबरेज शम्सी, ओडियन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, कॉलिन इनग्राम, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप, पॉल स्टर्लिंग, हेनरिक क्लासेन, कीमो पॉल, जर्मेन ब्लैकवुड, गुडाकेश मोती, वीरासामी पर्माउल, मैथ्यू नंदू बीटन, मैथ्यू नंदू बीटन, जूनियर सिंक्लेयर।

डेविड मिलर को भी बनाया गया है सीपीएल लीग में कप्तान

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए साउथ अफ्रीका टीम के सीनियर और बेहतरीन बल्लेबाज डेविड मिलर को भी बारबाडोस रॉयस का कप्तान बनाया गया है। इंडियन टी-20 लीग में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद मिलर को कई जिम्मेदारी दी जा रही है। कैरेबियन लीग में भी टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर जेसन होल्डर की जगह मिलर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि होल्डर टीम का अहम हिस्सा बने रहेंगे।

General News Caribbean Premier League 2023 Shimron Hetmyer CPL