in

कोहली-गंभीर विवाद पर क्रिएटिव फैन ने बनाया वीडियो गेम, अब बाकी फैंस भी जी भरकर निकाल पाएंगे एक-दूसरे पर भड़ास!

यह वीडियो गेम क्रिएटर की वेबसाइट पर आसानी से खेला जा सकता है। 

Gautam-Gambhir-and-Virat-Kohli
Gautam-Gambhir-and-Virat-Kohli

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के बीच का विवाद जग जाहीर है। 2013 में आईपीएल के एक मुकाबले में शुरू हुई लड़ाई अब भी जारी है। तब गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे।

इसके बाद दोनों भारतीय खिलाड़ियों को कई मौकों पर भिड़ते देखा गया है। हाल ही में लखनऊ में 1 मई को खेले गए आईपीएल मुकाबले में गंभीर और विराट के बीच नोकझोंक फिर से देखने को मिली थी। विवाद इतना बढ़ा कि अब एक  फैन ने अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर एक वीडियो गेम बना डाला है।

कोहली-गंभीर विवाद पर फैन ने बना डाला वीडियो गेम

1 मई को लखनऊ और बैंगलोर के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था, लो स्कोरिंग मुकाबले में बैंगलोर ने 18 रनों से जीत दर्ज करके लखनऊ के हाथों चिन्नास्वामी में मिली करीबी हार का हिसाब चुकता किया था। लेकिन लखनऊ की बल्लेबाजी के दौरान अमित मिश्रा और नवीन-उल-हक क्रीज पर मौजूद थे तभी कोहली स्लेज करते हुए दोनों से भीड़ गए।

इसके बाद साथी खिलाड़ियों और अंपायर ने बीच बचाव करके मामला शांत किया। लेकिन मैच के बाद हाथ मिलते समय नवीन ने विराट से भिड़कर झगड़े को वापस हवा दे दी। इसके बाद झगड़े में लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर भी शामिल हो गए। हालांकि दोनों के बीच हाथापाई होते-होते रह गई थी।

फैंस ने मैच से ज्यादा मैच के बाद हुई लड़ाई को इन्जॉय किया था। इसी बीच एक फैन ने विवाद को अगले लेवल पर ले जाते हुए विराट और गंभीर के बीच हुई लड़ाई पर एक वीडियो गेम बना दिया है। फैन ने बताया कि उस मजेदार लड़ाई को साथी खिलाड़ियों ने रोक दिया था। मगर इस गेम के जरिए आप गंभीर और कोहली को जी भरके एक-दूसरे से पीटवा सकते हैं।

2-डी ग्राफिक्स की मदद से तैयार किए गए इस गेम में आपको गंभीर और कोहली में से एक को चुनना होता है। उसके बाद दूसरे खिलाड़ी को आप बल्ले की मदद से जी भरकर पीटकर अपनी भड़ास निकाल सकते हैं। क्रिएटर के अनुसार यह गेम ऑनलाइन उनकी वेबसाइट पर आसानी से खेला जा सकता है।

यहां देखिए वायरल वीडियो

 

Brock Lesnar WWE

Brock Lesnar हमेशा के लिए छोड़ रहे हैं WWE! फैंस के लिए बुरी खबर

फीफा वर्ल्ड कप 2022

विवाद के बाद लियोनल मेसी PSG का साथ छोड़ सऊदी लीग में खेलेंगे!, डील पूरी