'क्रिकेट पूरी तरह से खतरे में', फैन्स ने वेस्टइंडीज के 'द सिक्सटी' टूर्नामेंट को किया ट्रोल

वेस्टइंडीज में अपना टी-20 टूर्नामेंट आयोजित करने वाला कैरेबियन प्रीमियर लीग अब अपना टी-10 संस्करण लॉन्च करने जा रहा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
The Sixty, Chris Gayle (Image Credit : Twitter/Cricket Windies)

The Sixty, Chris Gayle (Image Credit : Twitter/Cricket Windies)

वेस्टइंडीज में अपना टी-20 टूर्नामेंट आयोजित करने वाला कैरेबियन प्रीमियर लीग अब अपना टी-10 संस्करण लॉन्च करने जा रहा है। टी-10 संस्करण को ‘The 6ixty’ नाम दिया गया है और यह 24 अगस्त से शुरू होगा व 28 अगस्त को समाप्त हो जाएगा।

6ixty के लिए नए नियम

Advertisment

6ixty के उद्घाटन संस्करण में छह मेन्स सीपीएल टीमें और तीन महिला टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत क्रिकेट वेस्टइंडीज के सहयोग से होगा, जो टी-10 लीग बनाने वाले पहला फुल मेंबर बोर्ड बन जाएगा। 6ixty किसी भी अन्य टी-10 लीग से अलग होगी, क्योंकि इसके उद्घाटन संस्करण के लिए कई नए नियम पेश किए गए हैं।

टीमों के पास 10 के बजाय 6 विकेट होंगे और एक तीसरा पावरप्ले अनलॉक हो जाएगा अगर बल्लेबाजी करने वाली टीम पहले दो ओवर के पावरप्ले में दो छक्के लगाने में सफल हो जाती है। इसके अलावा गेंदबाजी करने वाली टीम को हर ओवर में छोर बदलने के बजाय एक ही छोर से लगातार पांच ओवर गेंदबाजी करनी होगी।

इसके अलावा दिए गए 45 मिनट के अंदर अगर 10 ओवर टीम नहीं फेंक पाती है तो आखिरी के 6 गेंदों के लिए फील्डर को हटा जाएगा। फैन्स भी मैचों में शामिल होंगे, क्योंकि वे 'मिस्ट्री फ्री हिट' के लिए वोट कर सकेंगे। क्रिस गेल 6ixty के एंबेसडर होंगे और टूर्नामेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उपलब्ध होंगे।

सीपीएल के सीईओ ने कहा

Advertisment

CPL के CEO पेट रसेल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, आप में से कुछ लोग कहेंगे कि यह क्रिकेट नहीं है। लेकिन मेरा विचार है कि क्रिकेट का महत्वपूर्ण तत्व उत्साह और रुचि पैदा करना है। यह ऐसा है जैसे अभी गोल्फ के साथ क्या हो रहा है। कभी-कभी आपको चीजों को एक अलग नजरिए से देखना होगा। यह एक नए दर्शक वर्ग के बारे में है। हम युवा पीढ़ी के पीछे जा रहे हैं।

इस नए फॉर्मेट से फैन्स खुश नहीं

बहरहाल इस नए फॉर्मेट के लॉन्च के बाद से फैन्स परेशान हैं। उन्हें लगता है कि इससे क्रिकेट का अस्तित्व खतरें में पड़ सकता है। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल से इस मामले में दखल देने के लिए कह रहे हैं। इससे पहले जब 'द हंड्रेड' भी लॉन्च हुआ था तो फैन्स खुश नहीं थे।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

Cricket News General News West Indies THE 6IXTY