Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान दौरे के लिए सीमित ओवरों की टीम का हुआ ऐलान, कुछ बड़े खिलाड़ी नदारद

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान दौरे के लिए सीमित ओवरों की टीम का ऐलान किया है, जिसमें डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस नहीं हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Australia

Australia (Image Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले महीने पाकिस्तान दौरे पर जाएगी, जहां दोनों देशों के बीच तीनों प्रारूपों की सीरीज होगी। यह काफी ऐतिहासिक सीरीज है क्योंकि 24 साल बाद कंगारू खिलाड़ी पाकिस्तान में खेलने जा रहे हैं। इस दौर पर तीन टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का चयन पहले ही किया जा चुका है। वहीं, अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दौरे पर होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय दल का ऐलान किया है।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया टीम सीमित ओवरों में कुछ बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरेगी

पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को तीन वनडे और एकमात्र टी-20 मैच खेलना है। इसके लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिसमें कुछ बड़े नाम नदारद हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चयनित टीम की अगुवाई आरोन फिंच करेंगे। जो बड़े खिलाड़ी वनडे और टी-20 टीम से बाहर हैं, उनमें डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचल स्टार्क हैं।

इनमें से कमिंस, वॉर्नर और हेजलवुड को बड़ी रकम देकर इंडियन टी-20 लीग की फ्रेंचाइजियों ने अपने साथ ऑक्शन में जोड़ा। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल को बैंगलोर टीम ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, जबकि स्टार्क ने इस मेगा लीग से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि, तेज गेंदबाजों की तिकड़ी और वॉर्नर को पाकिस्तान दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है।

Advertisment

वहीं, फिंच की अगुवाई वाली टीम में कई ऐसे नाम भी शामिल किए गए हैं, जो पाकिस्तान दौरे के बाद इंडियन टी-20 लीग खेलने रवाना होंगे। मिचल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, जेसन बेहरनडॉर्फ और सीन एबॉट को भी इस महीने हुए ऑक्शन में करोड़ों देकर टीमों ने अपना साथ जोड़ा। दौरे के लिए कंगारू टीम में विकेटकीपर के तौर पर एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिस शामिल किए गए हैं।

मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, "हमने एक प्रतिभाशाली टीम को चुना है, जो इस दौरे पर सफलता हासिल कर सकती है। इसमें हमने 50 ओवर के मुकाबले, मल्टी-फॉर्मेट खिलाड़ियों का प्रबंधन और अगले 18 महीनों के भीतर दो वर्ल्ड कप की तैयारी में अनुभव और गहराई का निर्माण करने की आवश्यकता को ध्यान में रखा है।"

ये रहा ऑस्ट्रेलिया का सीमित ओवरों के लिए दल:

आरोन फिंच (कप्तान), सीन अबॉट, एश्टन एगर, जेसन बेहरनडोर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशाने, मिचल मार्श, बेन मैकडरमॉट, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा

Australia Cricket News Aaron Finch David Warner Pat Cummins