स्टीव स्मिथ को वापस मिल सकती है ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन फ्रूडेंस्टीन ने बताया कि टिम पेन की जगह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का कप्तान दोबारा स्टीव स्मिथ को बनाया जा सकता है

author-image
Justin Joseph
New Update
Steve Smith

Steve Smith ( Image Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट में एक बार फिर भूचाल आ गया है, जब से विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम पेन ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया है। पूर्व सहकर्मी से अश्लील संदेश आदान-प्रदान करने की बात सामने आने से पेन ने कप्तानी छोड़ी। अब ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी के दावेदारों के नाम हर रोज सामने आ रहे हैं, जिनमें एक पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का भी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस बात की पुष्टि की है कि स्टीव स्मिथ दोबारा कप्तान बनने की दौड़ में हैं।

Advertisment

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाना चाहता है

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान की दौड़ में पैट कमिंस काफी आगे चल रहे थे, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ के नाम पर जोर डाला है। इससे साफ है कि ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड एकबार फिर स्टीव स्मिथ को कंगारू टीम की कप्तानी करते हुए देखना चाहता है। सीए के चेयरमैन रिचर्ड फ्रूडेंस्टीन ने वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा, "इस पद के लिए कई सारे उम्मीदवार हैं, जिनमें एक नाम स्टीव स्मिथ का भी है।

स्टीव स्मिथ को 2018 न्यूलैंड्स टेस्ट में बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान से हटा दिया गया था। इसके अलावा, स्मिथ पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलने पर एक साल का प्रतिबंध भी लगाया गया था। साथ ही उन्हें टीम में किसी भी तरह के लीडरशिप रोल धारण करने पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था, जो इस साल खत्म हो गया।

Advertisment
Australia Cricket News Steve Smith