क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कथित तौर पर एशेज के शुरुआती टेस्ट मैच के स्थान परिवर्तन के ईसीबी के अनुरोध को ठुकरा दिया है। ईसीबी ने पहले टेस्ट, जो 8 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में होने वाला है, को सिडनी में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इससे मना कर दिया। इससे पहले ईसीबी ने कुछ शर्तों के आधार पर आगामी एशेज सीरीज के लिए अपनी स्वीकृति दे दी।
एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने को तैयार है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सख्त क्वारंटीन नियमों का सामना करना पड़ेगा। ब्रिस्बेन पहुंचने पर इंग्लैंड टीम को 14 दिन के क्वारंटीन में रहना होगा। इससे पहले सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए अपनी चिंता जताई थी।
ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट सिडनी में कराने को तैयार नहीं
ईसीबी ने कुछ कारणों से पहले टेस्ट को सिडनी में कराने की बात रखी। न्यू साउथ वेल्स नवंबर से पूरी तरह वैक्सीनेट यात्रियों को अनुमति देने वाला पहला ऑस्ट्रेलियाई राज्य बनने के लिए तैयार है। इसके अलावा जिन यात्रियों के कोविड-19 रिजल्ट निगेटिव है, उन्हें अनिवार्य क्वारंटीन नियमों से नहीं गुजरना पड़ेगा। इस पर इंग्लैंड खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट बोर्ड का भी समर्थन किया।
डेली मेल के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसके लिए तैयार नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड का मानना है कि अन्य राज्यों के सीमा नियंत्रण के कारण जो रूट एंड कंपनी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यही नहीं इससे सीरीज में अनावश्यक बाधा भी आ सकता है। अभी तक कार्यक्रम के अनुसार सीरीज का चौथा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होना है, जो 5 जनवरी से 9 जनवरी तक खेला जाएगा।
इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी सख्त कोविड प्रोटोकॉल के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और सरकार पर निशाना साधा था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने इस पर पलटवार करते हुए हुए कहा था कि पीटरसन को फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ देना चाहिए। ब्रिस्बेन और सिडनी के अलावा एडिलेड, मेलबर्न और पर्थ में अन्य तीन टेस्ट मैच खेले जायेंगे।