क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पूरा करने जा रहा भारत-पाकिस्तान क्रिकेट फैंस का सपना!

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ निक हॉकली भारत और पाकिस्तान की मेजबानी करते हुए एक त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन करना चाहते हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
India - Pakistan ( Image Credit: Twitter)

India - Pakistan ( Image Credit: Twitter)

भारत और पाकिस्तान दो ऐसे देश हैं जिनके बीच कई दशकों से कूटनीतिक प्रतिद्वंदिता है। वहीं, जब ये दोनों देश क्रिकेट मैदान पर टकराते हैं तो फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। 2012 तक इनके बीच द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेली जाती रही थीं लेकिन उसके बाद से ये दोनों टीमें सिर्फ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ही भिड़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि, फैंस तो आज भी भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज देखना चाहते हैं जिसे शायद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी अब पूरा करना चाहता है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया करना चाहता भारत-पाकिस्तान की मेजबानी

Advertisment

क्रिकेट फैंस को याद होगा कि 2015 इंटरनेशनल पुरुष वनडे कप तक ऑस्ट्रेलिया अक्सर त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन करता रहता था। उसके बाद से इस तरह के आयोजन बंद हो गए लेकिन इनकी मांग अब भी है। इसी को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ निक हॉकली चाहते हैं कि उनका देश भारत और पाकिस्तान की मेजबानी करे जिसमें कंगारू तीसरी टीम के तौर पर शामिल हो।

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के बाद हॉकली ने कहा, "व्यक्तिगत तौर पर मुझे त्रिकोणीय सीरीज का प्रारूप काफी पसंद है। ऐसी सीरीज को लोगों ने पहले पसंद किया है। हम मेजबानी के लिए तैयार हैं। वास्तव में, ऑस्ट्रेलिया में भारत और पाकिस्तान के काफी लोग हैं। यह एक ऐसा मुकाबला है, जिसे हर कोई विश्व क्रिकेट में देखना चाहता है। अगर हम इसमें मदद कर सकते हैं तो हम ऐसा करना पसंद करेंगे।"

PCB अध्यक्ष रमीज राजा दे चुके चार देशों की श्रृंखला का प्रस्ताव

यह पहली बार नहीं है जब भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों से इतर मैच कराने की बात चली हो। इसी साल जनवरी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने चार देशों की सीरीज का प्रस्ताव रखा था, जिसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले होते। हालांकि, अब तक उसको लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है।

Advertisment

बात करें अगर भारत-पाकिस्तान के बीच मैचों की तो दोनों टीमें आखिरी बार इंटरनेशनल पुरुष टी-20 कप 2021 में टकराई थीं जिसमें बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम ने बाजी मारी थी। उससे पहले 2012 में पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था जिसमें तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेले गए थे।

Australia Cricket News India Pakistan